लोकसभा में अपना पांचवा बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बजट में आम आदमी का पूरा ख्याल रखा गया है।
- प्रवासी मजदूरों को लेकर बनने वाले पोर्टल पर वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी में जिस तरह की परेशानियां हुई, उसको ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं और उनको आने वाली दिक्कतों को इस पोर्टल के जरिए दूर किया जाएगा।
- वित्त मंत्री ने पोस्ट बजट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रक्षा क्षेत्र को काफी अधिक बजट दिया गया है, क्योंकि समय-समय पर इमरजेंसी तरीके से भी रक्षा मंत्रालय को बजट दिया जा रहा है।
- बजट में हमारा फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ सेक्टर को लेकर था। इस बार के बजट में कुल 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
- वित्त मंत्री ने कहा जो कृषि सेस लाया गया है, उससे आम लोगों पर कम ही भार पड़ेगा।
- इनकम टैक्स पर छूट के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने दो साल से टैक्स नहीं बढ़ाया है। टैक्स के जरिये एक भी अतिरिक्त पैसा कमाने की कोशिश नहीं की।
- पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी का आदेश था कि घाटा कितना भी हो, महामारी में जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डालना। इस बार भी ऐसे ही निर्देश थे।
- बजट में टूरिज्म सेक्टर पर फोकस किया गया है। इससे रोजगार के संभावना भी खुलेंगे।
- योजना के मुताबिक LIC का विनिवेश करेंगे।
- RBI जारी करेगी डिजिटल करेंसी
- क्रिप्टोकरेंसी के सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा ‘हम क्रिप्टो को कोई वैध मुद्रा नहीं मानते।’
- बजट में बड़े इकनॉमिक चुनौतियों का ध्यान रखा गया है।
- बजट में उद्योगों को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है।
- बजट में बदलाव मिडिल क्लास को राहत देने के लिए किया गया।
- महंगाई की अनदेखी हमनें नहीं की।
- नए टैक्स रिजीम चुनने के लिए टैक्सपेयर्स को बाध्य नहीं किया जा रहा है।