स्कोडा ऑटो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कंपनी भारत में हाइब्रिड भविष्य पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी आगामी मॉडलों में हाइब्रिड वैरिएंट पेश करने की योजना बना रही है। इनमें तीन साल में पेश की जाने वाली अगली पीढ़ी की कुशाक भी शामिल है। कंपनी के पास पहले से ही हाइब्रिड पावरट्रेन की तकनीक है।
हालांकि कंपनी के पास हाइब्रिड पावरट्रेन की टेक्नोलॉजी तैयार है। लेकिन फिर भी उसे हाइब्रिड मॉडल पेश करने के लिए उपभोक्ता मांग और राज्यों में स्पष्ट नियामकीय परिदृश्य का इंतजार है। काइलैक की पेशकश के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में स्कोडा इंडिया के ब्रांड निदेशक पीटर जेनेबा ने कहा कि उन्होंने अगली पीढ़ी की कुशाक का हाइब्रिड वैरिएंट लाने की योजना बनाई है जिसे अगले तीन साल में पेश किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘अगर हाइब्रिड वाहनों के लिए ग्राहक मांग बढ़ी तो हम निश्चित तौर पर काइलाक के हाइब्रिड वैरिएंट पर भी विचार करेंगे।’
इसके साथ ही कंपनी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, काइलैक को भी पेश किया है जिसकी कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जो तेजी से बढ़ते चार मीटर से कम वाले एसयूवी सेगमेंट में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए है। इस सेगमेंट की भारत में एसयूवी बिक्री में लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
देश में कुल यात्री वाहन बिक्री में एसयूवी का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा है। काइलैक को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धियों से चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जिनमें ह्युंडै वेन्यू (7.94 लाख रुपये और 13.53 लाख रुपये के बीच कीमत), किया सोनेट (7.99 लाख रुपये से 15.77 लाख रुपये), महिंद्रा एक्सयूवी 300 (7.79 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये), मारुति फ्रॉन्क्स (7.51 लाख रुपये) और मारुति ब्रेजा (8.34 लाख रुपये की शुरुआती कीमत, एक्स-शोरूम) शामिल हैं। जेनेबा ने कहा, ‘काइलैक के साथ हम उन सेगमेंटों में अपनी पेशकशें बढ़ाकर भारत में अपनी बाजार संभावनाएं करीब तीन गुना कर रहे हैं जो नए 60 प्रतिशत कार खरीदारों को लुभाता है।’
वाहनों की खुदरा बिक्री 32% बढ़ी
अक्टूबर में वाहनों की खुदरा बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 32 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसे खास तौर पर दोपहिया और यात्री वाहनों की त्योहारी मांग से मदद मिली है। डीलरों के संगठन ने आज यह जानकारी दी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में कुल खुदरा बिक्री 28.3 लाख रही, जो नवंबर 2023 में 28.5 लाख की बिक्री के बाद दूसरी सबसे बड़ी संख्या है।
फाडा के मुताबिक अक्टूबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 36 प्रतिशत और यात्री वाहन की बिक्री में 32 प्रतिशत का इजाफा हुआ। तिपहिया वाहनों की बिक्री में 11 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों में 6 प्रतिशत और ट्रैक्टरों की बिक्री में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सितंबर के मुकाबले कुल खुदरा बिक्री में 64 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
फाडा के अध्यक्ष सीएस विघ्नेश्वर ने कहा, ‘अक्टूबर में दो प्रमुख त्योहार नवरात्र और दीवाली एक साथ आए। दोनों ही एक ही महीने में रहे। इसके अलावा भारत सरकार ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की घोषणा की जिससे बाजार के मनोबल को और बढ़ावा मिला। हम इस महीने (नवंबर) भी इसी तरह के रुझान की उम्मीद कर रहे हैं।’ नवंबर और दिसंबर में करीब 50 लाख शादियां हैं।