facebookmetapixel
₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तार

देसी यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी में 17.23 फीसदी बढ़ी

ग्रामीण इलाकों में नरमी के बीच दोपहिया की बिक्री की रफ्तार महज 3.81 फीसदी रही

Last Updated- February 13, 2023 | 11:39 PM IST
SIAM

देसी यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 17.23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,98,093 वाहन हो गई, जिसकी वजह उपभोक्ता की बेहतर अवधारणा रही। वाहन निर्माताओं के संगठन सायम (SIAM) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

SIAM के आंकड़ों से पता चलता है कि यात्री वाहनों में यूटिलिटी वाहन क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज हुई। पिछले साल जनवरी में 1,16,962 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री हुई थी, जो इस साल जनवरी में करीब 28 फीसदी बढ़कर 1,49,328 वाहन हो गई।

ग्रामीण इलाकों में नरमी के बीच हालांकि दोपहिया की बिक्री की रफ्तार महज 3.81 फीसदी रही और कुल 11.84 लाख वाहन बिके।

SIAM के महासचिव राजेश मेनन ने कहा, यात्री वाहनों की बिक्री एक बार फिर जनवरी में सबसे ज्यादा रही और अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 के बीच पहली बार बिक्री 30 लाख के पार निकल गई।

उन्होंने कहा, तिपहिया की एल-5 श्रेणी में बिक्री इस साल जनवरी में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा हो गई, वहीं दोपहिया की बिक्री महज 4 फीसदी बढ़ी।

SIAM के मुताबिक, कार निर्माताओं ने इस साल जनवरी में 55,551 यात्री वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले साल 40,781 रहा था। हालांकि तिपहिया का निर्यात पिछले साल जनवरी के 39,151 वाहन के मुकाबले घटकर जनवरी 2023 में 23,080 वाहन रह गया। भारत से दोपहिया का निर्यात 40.76 फीसदी घटकर 2,20,103 वाहन रहा।

SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, यात्रियों की बेहतर अवधारणा यात्री वाहनों की मांग में इजाफा कर रही है। पिछले दो साल के मुकाबले तिपहिया की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी है, हालांकि यह अभी भी कोविड-पूर्व के स्तर पर नहीं पहुंच पाया है।

First Published - February 13, 2023 | 7:45 PM IST

संबंधित पोस्ट