facebookmetapixel
Year Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानें

Hyundai के IPO पर मंडराएगी टैक्स की बाधा!

Hyundai मोटर: कर भुगतान मुद्दा, भारतीय इकाई के IPO की राह में बाधा

Last Updated- February 07, 2024 | 9:39 PM IST
Hyundai Motors India Managing Director Unsoo Kim s

बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि दक्षिण कोरियाई वाहन दिग्गज ह्युंडै मोटर कंपनी अपनी भारतीय इकाई को सूचीबद्ध कराना चाहती है, लेकिन कर भुगतान संबंधित समस्याएं इसकी राह में आ सकती हैं। कंपनी इन पर विचार कर रही है।

ह्युंडै मोटर करीब 3 अरब डॉलर जुटाने के लिए अपनी भारतीय इकाई के आईपीओ की संभावना तलाश रही है। इस बारे में बैंकरों के साथ बातचीत शुरू हो गई है जो शुरुआती अवस्था में है। ह्युंडै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सूत्रों का कहना है कि कंपनी द्वारा निवेश बैंकरों के साथ शुरुआती बातचीत के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उनमें करों का मसला मुख्य रूप से शामिल था। एक बैंकर ने कहा कि दक्षिण कोरियाई वाहन दिग्गज अंतिम निर्णय लेने से पहले भारत में अपनी विस्तार योजनाओं का आकलन कर रही है।

बैंकर ने कहा कि ह्युंडै आईपीओ से मिलने वाले अवसर को लेकर उत्साहित है, लेकिन ऊंचे पूंजीगत लाभ कर के डर से वह केवल द्वितीयक शेयर बिक्री करने के लिए उत्सुक नहीं है।

किंग स्टब ऐंड कसीवा में मैनेजिंग पार्टनर जिदेश कुमार ने कहा, ‘यदि पैतृक कंपनी भारतीय सहायक इकाई में अपने शेयर बेचती है तो उसे (दो देशों के बीच कर संधि की हिसाब से ) भारत के साथ साथ दक्षिण कोरिया में भी पूंजीगत लाभ कर चुकाना पड़ सकता है।’

निवेश बनाए रखने की अवधि और शेयरों के प्रकार के आधार पर कर की दर अलग अलग हो सकती है। आयकर अधिनियम या दोहरे कराधान बचाव समझौते (डीटीएए) के तहत विदेशी निवेशकों के लिए कुछ छूट या रियायत मिल सकती है।

कुमार ने कहा, ‘पूंजीगत लाभ कर एक ऐसा कारक हो सकता है जो पैतृक कंपनी के आईपीओ लाने के निर्णय को प्रभावित कर सकता है।

हालांकि यह कोई बड़ी बाधा नहीं हो सकती है, क्योंकि पूंजी जुटाने, सार्वजनिक छवि में सुधार, तरलता पैदा करने और इक्विटी आधार में विविधता लाने से उसे मदद मिल सकती है। इसके अलावा, पैतृक कंपनी डीटीएए का लाभ हासिल कर अपनी कर देनदारी घटाने में सक्षम हो सकती है।’

सूत्रों का कहना है कि ह्युंडै ने शुरुआती निवेश राउंड के दौरान अमेरिका स्थित बैंकों पर ध्यान दिया, जिनमें बैंक ऑफ अमेरिका, मॉर्गन स्टैनली, जेपी मॉर्गन और सिटीबैंक शामिल हैं।

जब वाहन निर्माता अपनी सूचीबद्ध योजना को अंतिम रूप दे देगी तो वह कई और बैंकों को अपने साथ जोड़ेगी। एक निवेश बैंकर ने कहा, ‘कंपनी घरेलू और रिटेल-केंद्रित बैंकों को भी अपने साथ जोड़ेगी, क्योंकि वह ब्रांड जागरूकता पैदा करने के लिए देशव्यापी स्तर पर आईपीओ की पेशकश करना चाहेगी।’

एचएमआईएल ने तलेगांव में जनरल मोटर्स से हाल में खरीदे गए संयंत्र पर 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। ­

First Published - February 7, 2024 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट