facebookmetapixel
Amazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा600% डिविडेंड का ऐलान होते ही मोतीलाल ओसवाल के शेयर में उछाल! रिकॉर्ड डेट जान लीजिएचांदी की तेजी अब ‘बूम’ से ‘सनक’ की ओर? एक्सपर्ट बता रहे क्या करें50% टूट चुके Textile शेयर में लौटेगी तेजी, नुवामा ने कहा – बेहतर स्थिति में नजर आ रही कंपनी

Hyundai के IPO पर मंडराएगी टैक्स की बाधा!

Hyundai मोटर: कर भुगतान मुद्दा, भारतीय इकाई के IPO की राह में बाधा

Last Updated- February 07, 2024 | 9:39 PM IST
Hyundai Motors India Managing Director Unsoo Kim s

बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि दक्षिण कोरियाई वाहन दिग्गज ह्युंडै मोटर कंपनी अपनी भारतीय इकाई को सूचीबद्ध कराना चाहती है, लेकिन कर भुगतान संबंधित समस्याएं इसकी राह में आ सकती हैं। कंपनी इन पर विचार कर रही है।

ह्युंडै मोटर करीब 3 अरब डॉलर जुटाने के लिए अपनी भारतीय इकाई के आईपीओ की संभावना तलाश रही है। इस बारे में बैंकरों के साथ बातचीत शुरू हो गई है जो शुरुआती अवस्था में है। ह्युंडै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सूत्रों का कहना है कि कंपनी द्वारा निवेश बैंकरों के साथ शुरुआती बातचीत के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उनमें करों का मसला मुख्य रूप से शामिल था। एक बैंकर ने कहा कि दक्षिण कोरियाई वाहन दिग्गज अंतिम निर्णय लेने से पहले भारत में अपनी विस्तार योजनाओं का आकलन कर रही है।

बैंकर ने कहा कि ह्युंडै आईपीओ से मिलने वाले अवसर को लेकर उत्साहित है, लेकिन ऊंचे पूंजीगत लाभ कर के डर से वह केवल द्वितीयक शेयर बिक्री करने के लिए उत्सुक नहीं है।

किंग स्टब ऐंड कसीवा में मैनेजिंग पार्टनर जिदेश कुमार ने कहा, ‘यदि पैतृक कंपनी भारतीय सहायक इकाई में अपने शेयर बेचती है तो उसे (दो देशों के बीच कर संधि की हिसाब से ) भारत के साथ साथ दक्षिण कोरिया में भी पूंजीगत लाभ कर चुकाना पड़ सकता है।’

निवेश बनाए रखने की अवधि और शेयरों के प्रकार के आधार पर कर की दर अलग अलग हो सकती है। आयकर अधिनियम या दोहरे कराधान बचाव समझौते (डीटीएए) के तहत विदेशी निवेशकों के लिए कुछ छूट या रियायत मिल सकती है।

कुमार ने कहा, ‘पूंजीगत लाभ कर एक ऐसा कारक हो सकता है जो पैतृक कंपनी के आईपीओ लाने के निर्णय को प्रभावित कर सकता है।

हालांकि यह कोई बड़ी बाधा नहीं हो सकती है, क्योंकि पूंजी जुटाने, सार्वजनिक छवि में सुधार, तरलता पैदा करने और इक्विटी आधार में विविधता लाने से उसे मदद मिल सकती है। इसके अलावा, पैतृक कंपनी डीटीएए का लाभ हासिल कर अपनी कर देनदारी घटाने में सक्षम हो सकती है।’

सूत्रों का कहना है कि ह्युंडै ने शुरुआती निवेश राउंड के दौरान अमेरिका स्थित बैंकों पर ध्यान दिया, जिनमें बैंक ऑफ अमेरिका, मॉर्गन स्टैनली, जेपी मॉर्गन और सिटीबैंक शामिल हैं।

जब वाहन निर्माता अपनी सूचीबद्ध योजना को अंतिम रूप दे देगी तो वह कई और बैंकों को अपने साथ जोड़ेगी। एक निवेश बैंकर ने कहा, ‘कंपनी घरेलू और रिटेल-केंद्रित बैंकों को भी अपने साथ जोड़ेगी, क्योंकि वह ब्रांड जागरूकता पैदा करने के लिए देशव्यापी स्तर पर आईपीओ की पेशकश करना चाहेगी।’

एचएमआईएल ने तलेगांव में जनरल मोटर्स से हाल में खरीदे गए संयंत्र पर 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। ­

First Published - February 7, 2024 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट