वाशिंगटन, 16 नवंबर, :भाषा: एक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी डॉक्टर ने एक उन्नत कार्डियक इमेजिंग कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक पीठ स्थापित करने के लिए अमेरिकी विश्वविद्यालय को बीस लाख अमेरिकी डॉलर का दान दिया है।
विजय सांघवी, एमडी, से दान में मिले बीस लाख डॉलर की मदद से सिनसिनाटी शहर के यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी कॉलेज ऑफ मेडीसिन में संकाय सदस्यों की मदद के लिए कार्डियक इमेजिंग में डॉ. विजय और खुशमन सांघवी पीठ या सांघवी पीठ की स्थापना की गई है।
एक प्रेस विग्यप्ति में कहा गया है कि डॉ. सांघवी सिनसिनाटी विश्वविद्यालय में पीठ की अध्यक्षता करने वाले भारतीय मूल के पहले अमेरिकी हैं।
वर्ष 1966 के बाद से ही सिनसिनाटी के चिकित्सा समुदाय के एक सक्रिय सदस्य रहे डॉ. सिंघवी वर्ष 1971 से 1990 तक यहां के जेविश हॉस्पिटल में हृदय रोग विभाग के चिकित्सा निदेशक रह चुके हैं, जहां उन्होंने कई नई तकनीकें पेश की, जो आज हृदय रोग क्षेत्र में मूल तकनीक के रूप में इस्तेमाल होती हंै।
भाषा