facebookmetapixel
Dividend Stocks: निवेशकों के लिए खुशखबरी! रेलवे कंपनी देने जा रही है तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेGST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरू

Vedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव

वेदांता ने 17 हजार करोड़ की बोली लगाकर अदाणी को हराया, जेपी ग्रुप डील से कंपनी सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट सेक्टर में उतरेगी

Last Updated- September 07, 2025 | 6:15 PM IST
Vedanta
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड ने कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) को खरीदने के लिए बड़ा दांव खेला है। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, वेदांता ने अपनी बोली में 4,000 करोड़ रुपये पहले ही देने का प्रस्ताव रखा है। बाकी पैसा अगले पांच से छह साल में चुकाया जाएगा।

इस ऑफर की नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV) 12,505 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह बोली लेंडर्स द्वारा आयोजित नीलामी में सबसे ऊंची रही, जिसमें जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए खरीदार ढूंढे जा रहे थे।

अदाणी को पछाड़ा, बैंक लेंगे 71% का हेयरकट

वेदांता ने चुनौती नीलामी में अदाणी ग्रुप को पछाड़कर सबसे बड़ी बोली लगाई। कंपनी का यह ऑफर कुल 17,000 करोड़ रुपये का है, जिसकी NPV 12,505 करोड़ रुपये है। हालांकि, बैंकों की स्वीकृत देनदारियां 59,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं। ऐसे में बैंकों को करीब 71% का हेयरकट लेना होगा।

Also Read: Vedanta की झोली में आई जयप्रकाश एसोसिएट्स, ₹17,000 करोड़ में हुई खरीदारी; रेस में अदाणी ग्रुप रह गई पीछे

नीलामी के अंतिम दौर में केवल वेदांता और अदाणी ग्रुप ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। पहले दौर में डालमिया भारत, जिंदल पावर और PNC इन्फ्राटेक भी योग्य बोलीदाता थे, लेकिन अंत तक उन्होंने भाग नहीं लिया। नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) की अगुवाई वाली लेंडर्स की समिति (CoC) ने वेदांता को H1 बिडर यानी शीर्ष दावेदार के रूप में चुना है। हालांकि, इस योजना को अभी मतदान और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से मंजूरी मिलना बाकी है।

सीमेंट और रियल एस्टेट सेक्टर में कदम

जयप्रकाश एसोसिएट्स का अधिग्रहण वेदांता के लिए रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। अब तक कंपनी की मौजूदगी खनन, तेल और धातुओं में रही है। JAL खरीदने के बाद वेदांता सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट सेक्टर में भी कदम रखेगी।

JP ग्रुप की संपत्तियों में जयपी ग्रीन्स, विश टाउन और यहवार एयरपोर्ट के पास स्थित इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी जैसे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी के पास सीमेंट प्लांट, पावर एसेट्स और बड़ी जमीन भी है।

लेंडर्स की समिति ने यह भी शर्त रखी है कि अगर जयप्रकाश एसोसिएट्स और यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के बीच जमीन आवंटन विवाद कंपनी के पक्ष में सुलझता है, तो बोलीदाता अतिरिक्त मुआवजा देंगे। यह मामला इस समय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

First Published - September 7, 2025 | 6:09 PM IST

संबंधित पोस्ट