facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Q2 में मजबूत कमाई के बाद स्मॉल कैप स्टॉक का निवेशकों को तोहफा: 160% का मोटा डिविडेंड, चेक करें डिटेल

Dividend Stocks: तिमाही नतीजों में जबरदस्त उछाल के बाद कंपनी ने अपने निवेशकों को 16 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है

Last Updated- November 23, 2025 | 6:45 PM IST
Dividend Stocks
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

मुंबई की बॉन्ड हाउस कंपनी एके कैपिटल सर्विसेज ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। इस स्मॉल कैप कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर मिलेगा, जो 160 फीसदी बैठता है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 नवंबर 2025 तय की है और कहा है कि पैसा 6 दिसंबर 2025 तक शेयरधारकों के खाते में आ जाएगा।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब एके कैपिटल सर्विसेज ने अपने शेयरधारकों पर प्यार लुटाया हो। इसी साल अगस्त में कंपनी ने 14 रुपये और फरवरी में 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिए थे। पिछले साल यानी FY25 में नवंबर में 12 रुपये और अगस्त में 8 रुपये का डिविडेंड बांटा गया था। मतलब कंपनी लगातार डिविडेंड देने वालों की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है।

तिमाही नतीजों में कंपनी ने चौंकाया

कंपनी ने यह डिविडेंड दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ ऐलान किया था। अगर दूसरी तिमाही में कंपनी के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस तिमाही स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट पिछले साल के 8.24 करोड़ रुपये के मुकाबले सीधे 142% उछलकर 19.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा होकर 30.28 करोड़ से 65.51 करोड़ रुपये हो गया।

Also Read: 550% का मोटा डिविडेंड! कंप्रेसर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

इसके अलावा कंसोलिडेटेड आंकड़े भी कमाल के रहे। नेट प्रॉफिट 54% बढ़कर 30.9 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 25% चढ़कर 150 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी के सभी बिजनेस सेगमेंट डेट कैपिटल मार्केट, ब्रोकिंग, रिटायरमेंट ट्रस्ट सॉल्यूशंस, प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग ने अच्छा परफॉर्म किया।

शेयर मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन

अगर कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो बीते शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर 7.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1564.20 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों ने 36.43 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अगर लंबे समय की बात करें तो बीते एक साल, दो साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: 39.42 फीसदी, 90.62 फीसदी और 520.47 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले दस साल में कंपनी के शेयरों ने 620.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप अभी 1,032.37 करोड़ रुपये है। एके कैपिटल सर्विसेज के शेयरों का 52-वीक हाई 1,718.80 रुपये जबकि 52-वीक लो 896.30 रुपये है।

First Published - November 23, 2025 | 6:45 PM IST

संबंधित पोस्ट