facebookmetapixel
अमेरिकी सुस्ती के बीच भारतीय मसाला उद्योग की नजर अब रूस और अफ्रीका के नए बाजारों परDelhi Air Pollution: दोषपूर्ण नीतियों से बिगड़े हालात के बीच सांस ले रही दिल्ली!भारत बना क्विक कॉमर्स का तीसरा सबसे बड़ा बाजार, 2030 तक दोगुना होगा राजस्वचीन से निवेश पर लगी रोक हट सकती है! उच्चस्तरीय समिति ने सरकार को दिए दो बड़े विकल्पबिज़नेस स्टैंडर्ड का सर्वेक्षण: 90 का स्तर छू सकता है रुपया, पर व्यापार करार पर निर्णय से आगे दिख सकता है सुधारनई परियोजनाओं की बाढ़ से रियल एस्टेट कंपनियों की बिक्री तेज, FY26 की दूसरी तिमाही रही दमदारDXC मामले में TCS को बड़ा झटका: अमेरिकी अदालत ने $19 करोड़ हर्जाना रखा बरकरारG20 सम्मेलन में PM मोदी का प्रस्ताव: AI पर वैश्विक समझौते व प्रतिभा गतिशीलता के लिए वैश्विक तंत्र जरूरीनए लेबर कोड से IT इंडस्ट्री में हलचल: वेतन लागत में 10% तक होगा उछाल, बढ़ेगा आर्थिक दबावEditorial: चार श्रम संहिताएं लागू, श्रम बाजार में बड़े बदलाव की शुरुआत

DXC मामले में TCS को बड़ा झटका: अमेरिकी अदालत ने $19 करोड़ हर्जाना रखा बरकरार

साल 2024 में अमेरिका की जिला अदालत ने व्यापार गोपनीयता के गलत इस्तेमाल के आरोप में टीसीएस पर 19.4 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया था

Last Updated- November 23, 2025 | 9:52 PM IST
TCS Jobs
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा कि यूनाइटेड स्टेट्स कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द फिफ्थ सर्किट ने 21 नवंबर को डीएक्ससी टेक्नॉलजी कंपनी (जो अब कंप्यूटर साइंसेज कॉर्पोरेशन कंपनी है) में हर्जाने के संबंध में विपरीत फैसला सुनाया है।

साल 2024 में अमेरिका की जिला अदालत ने व्यापार गोपनीयता के गलत इस्तेमाल के आरोप में टीसीएस पर 19.4 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया था।

टीसीएस ने 22 नवंबर को नियामकीय सूचना में कहा, ‘हम आपको बताना चाहते हैं कि यूनाइटेड स्टेट्स कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द फिफ्थ सर्किट ने 21 नवंबर, 2025 को ऊपर बताए गए मामले में विपरीत फैसला सुनाया है और हर्जाने पर जिला अदालत के फैसले को सही ठहराया किया है।’

कंपनी ने कहा, ‘हालांकि अदालत ने पहले दी गई रोक को रद्द कर दिया है और डालास डिविजन में टेक्सस के उत्तरी जिले की यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को अपीली अदालत के निर्देश के आधार पर रोक के आदेश का फिर से मूल्यांकन करने का निर्देश दिया है।’

14 जून, 2024 की नियामकीय सूचना में टीसीएस ने कहा था कि अदालत ने फैसला सुनाया है कि कंपनी कुल 19.42 करोड़ डॉलर की जिम्मेदार है, जिसमें 5,61,51,583 डॉलर प्रतिपूरक क्षति के तौर पर, 11,23,03,166 डॉलर अनुकरणीय हर्जाने के तौर पर और 2,57,73,576.60 डॉलर का निर्णय से पहले का ब्याज शामिल है।

टीसीएस के खिलाफ यह मामला कंप्यूटर साइंसेज कॉर्पोरेशन ने दायर किया था, जिसका डीएक्ससी टेक्नॉलजी कंपनी के साथ विलय हो गया है। टीसीएस ने नियामकीय सूचना में कहा कि वह सही अदालत के सामने समीक्षा और अपील सहित कई विकल्पों का आकलन कर रही है और उसका अपने पक्ष का जोरदार रूप से बचाव करने का इरादा है।

First Published - November 23, 2025 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट