facebookmetapixel
पंजाब के साथ खड़े होने का है वक्त, केंद्र की दूरी से बढ़ेगा अलगाव का खतरामहंगाई पर लगाम: आरबीआई ने जारी किया चर्चा पत्र, FIT ढांचे को जारी रखना समझदारीYotta ने भारत एआई मिशन के लिए $1.5 अरब निवेश योजना में 8,000 एनवीडिया जीपीयू खरीदने की तैयारी कीसेमीकंडक्टर पैकेजिंग में भारत की बड़ी छलांग, CG पावर ने यूरोपीय-अमेरिकी IDM संग बातचीत तेज कीDividend Stocks: निवेशकों के लिए खुशखबरी! रेलवे कंपनी देने जा रही है तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेGST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की राय

इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनल

स्मोटरिच अपनी यात्रा में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेंगे

Last Updated- September 07, 2025 | 6:52 PM IST
Trade
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 से 10 सितंबर तक भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान भारत और इजरायल के बीच एक अहम द्विपक्षीय निवेश संधि (BIT) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, इस समझौते पर बातचीत पूरी हो चुकी है। स्मोटरिच अपनी यात्रा में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेंगे। वे मुंबई और गुजरात के गिफ्ट सिटी का भी दौरा करेंगे।

इस यात्रा का मकसद भारत और इजरायल के बीच आर्थिक और वित्तीय रिश्तों को और मजबूत करना है। दोनों देश एक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की दिशा में भी काम कर रहे हैं। इस समझौते से दोनों देशों के बीच निवेश को बढ़ावा मिलेगा। BIT के तहत दोनों देशों के निवेशकों को अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर सुरक्षा मिलेगी। इसमें गैर-भेदभावपूर्ण व्यवहार और स्वतंत्र मध्यस्थता जैसे प्रावधान शामिल होंगे। इजरायल ने पहले भी UAE और जापान जैसे 15 से ज्यादा देशों के साथ ऐसे समझौते किए हैं।

Also Read: रुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमण

दोनों देशों के बीच बढ़ता व्यापार और निवेश

भारत और इजरायल के बीच रणनीतिक साझेदारी पहले से ही मजबूत है। दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार करीब 4 अरब डॉलर का है। अप्रैल 2000 से अप्रैल 2025 तक भारत ने इजरायल में 44.3 करोड़ डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (ODI) किया है। वहीं, अप्रैल 2000 से मार्च 2025 तक इजरायल ने भारत में 33.42 करोड़ डॉलर का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) किया है। इस समझौते से दोनों देशों के कारोबारियों और अर्थव्यवस्थाओं को फायदा होगा।

यह इस साल इजरायल के किसी मंत्री की भारत की चौथी यात्रा है। इससे पहले पर्यटन मंत्री हाइम काट्ज, अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत और कृषि और खाद्य सुरक्षा मंत्री एवि डिक्टर भारत आ चुके हैं। यह लगातार मुलाकातें दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग को दर्शाती हैं। BIT से निवेश के माहौल को और मजबूती मिलेगी। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है।

First Published - September 7, 2025 | 6:44 PM IST

संबंधित पोस्ट