हरियाणा सरकार ने राज्य में तीन आईएएस अधिकारियों और 22 हरियाणा सिविल सेवा
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहीं गरिमा मित्तल को हिसार में अमरदीप जैन की जगह सब डिविजनल अधिकारी :सिविल: बनाया गया है। जैन को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकार :हुडा: मे एस्टेट अधिकारी बनाया गया है ।
पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे प्रभजोत सिंह को एलेनाबाद में सब डिविजनल अधिकारी :सिविल: बनाया गया है ।
पदस्थान की प्रतीक्षा कर रहे राजनारायण कौशिक को जगाधारी का सब डिविजनल अधिकारी :सिविल: बनाया गया है ।