स्पाट फिक्सिंग के लिए सात साल के प्रतिबंध :दो साल का निलंबित प्रतिबंध भी शामिल: का सामना कर रहे 30 वर्षीय तेज गेंदबाज आसिफ ने कल लाहौर में पीसीबी अधिकारियों और उसकी भ्रष्टाचार रोधी इकाई के अधिकारियों से मुलाकात दी।
पीसीबी अधिकारी ने पुष्टि की कि आसिफ ने लिखित में माफी मांगी है और वह सभी जांच में सहयोग के लिए तैयार है।
अधिकारी ने कहा, उसने साथ ही कहा है कि वह सुधार की अपनी इच्छा दर्शाने के लिए सभी शिक्षा और रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेने को तैयार है जो पीसीबी और आईसीसी उसके लिए तैयार करेंगे।