facebookmetapixel
Vedanta की झोली में आई जयप्रकाश एसोसिएट्स, ₹17,000 करोड़ में हुई खरीदारी; रेस में अदाणी ग्रुप रह गई पीछेIFCI ने ACCIL के 869 करोड़ रुपये के बैड लोन बेचने की तैयारी की, ₹50 करोड़ की एंकर बोली मिलीTesla ने मुंबई शोरूम से शुरू की कार डिलीवरी, महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक बने पहले आधिकारिक ग्राहकलखनऊ की सड़कों पर प्रदूषण और ट्रैफिक से राहत के लिए इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 10 गुना बढ़ाने की जरूरत‘हमनें भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया’, टैरिफ थोपने के बाद बोले ट्रंप, साजिश रचने का लगाया आरोपभारत रूस से आगे भी तेल खरीदता रहेगा, ऊर्जा सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता: निर्मला सीतारमणMarket This Week: GST रिफॉर्म्स से बाजार ने ली राहत, सेंसेक्स-निफ्टी 1% से चढ़े; निवेशकों की वेल्थ ₹7.27 लाख करोड़ बढ़ी25 साल में ₹1 करोड़ का फंड! बेंगलुरु के एक 53 वर्षीय शख्स ने कम कमाई में भी कैसे बनाई इतनी बड़ी पूंजी?PM-Kisan योजना की 21वीं किस्त से कई किसान होंगे वंचित: जानें किन किसानों के खाते में नहीं गिरेंगे ₹2,000ITR Filing 2025: गलत ITR फाइल कर दिया? Revised Return और ITR-U से ऐसे करें गलती का सुधार

PM-Kisan योजना की 21वीं किस्त से कई किसान होंगे वंचित: जानें किन किसानों के खाते में नहीं गिरेंगे ₹2,000

प्रधानमंत्री किसान योजना की 21वीं किस्त से कई किसान वंचित रह सकते हैं, इसलिए किसान जल्द-जल्द कुछ जरूरी काम करा लें

Last Updated- September 05, 2025 | 3:54 PM IST
Indian Farmers
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

PM-Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हुई है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। यह रकम तीन बराबर किस्तों में दी जाती है, यानी हर चार महीने पर 2,000 रुपये खाते में आते हैं। अभी सरकार 21वीं किस्त जारी करने जा रही है, लेकिन सभी किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। कई किसानों की किस्त अटक सकती है। वजह साफ है कि किसी ने e-KYC पूरी नहीं की, किसी ने रजिस्ट्रेशन के समय गलत जानकारी दी, तो कुछ ऐसे हैं जो योजना के दायरे में आते ही नहीं।

खासकर इनकम टैक्स देने वाले किसान, सरकारी कर्मचारी, ज्यादा पेंशन लेने वाले और बड़े जमींदार इस योजना से बाहर हैं। सरकार साफ कर चुकी है कि पात्रता और डॉक्यूमेंट पूरे होने पर ही रकम खाते में जाएगी। ऐसे में किसानों को जरूरी कागज अपडेट कर लेने चाहिए, ताकि उनका 2,000 रुपये का हक न छूटे। आइए जानते हैं, कौन से किसान इस बार 2,000 रुपये नहीं पाएंगे।

1. जिन किसानों ने e-KYC नहीं कराई

e-KYC इस योजना के लिए अनिवार्य है। अगर किसान ने e-KYC पूरी नहीं की, तो उनकी किस्त रुक सकती है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल या नजदीकी CSC केंद्र पर की जा सकती है। बिना e-KYC के राशि खाते में नहीं आएगी। किसानों को आधार कार्ड और बैंक खाते को लिंक करना भी जरूरी है।

Also Read: PM KISAN: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत बढ़ सकती है किस्त, सरकार बना रही ये प्लान

2. गलत जानकारी देने वाले किसान

कुछ किसानों ने रजिस्ट्रेशन के समय गलत जानकारी दी हो सकती है। जैसे कि गलत आधार नंबर, गलत बैंक डिटेल या जमीन के डॉक्यूमेंट। ऐसे में उनकी किस्त अटक सकती है। सरकार ने ऐसे मामलों की जांच शुरू की है। अगर कोई किसान गलत तरीके से लाभ ले रहा है, तो उसे पैसा भी वापस करना पड़ सकता है।

3. अमीर किसान और सरकारी कर्मचारी

योजना के नियमों के अनुसार, कुछ लोग इस लाभ के लिए पात्र नहीं हैं। इनमें इनकम टैक्स देने वाले किसान शामिल हैं। इसके अलावा, सरकारी कर्मचारी, पेंशनभोगी (10,000 रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले) और बड़े जमींदार इस योजना से बाहर हैं। संस्थागत जमीन धारक भी इस लाभ को नहीं ले सकते।

इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि किसान अपने डॉक्यूमेंट और जानकारी को समय पर अपडेट करें। इससे उनकी किस्त बिना रुकावट के खाते में आ सकती है।

First Published - September 5, 2025 | 3:54 PM IST

संबंधित पोस्ट