facebookmetapixel
Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: साय

GST कट से FMCG सेक्टर में धूम, Britannia-Nestle पर ब्रोकरेज ने जारी की नई रेटिंग

56वीं जीएसटी काउंसिल ने 12% और 28% स्लैब खत्म कर 5% और 18% का नया ढांचा लागू किया, FMCG और रिटेल कंपनियों को मिलेगा बड़ा फायदा।

Last Updated- September 05, 2025 | 3:13 PM IST
FMCG

3 सितंबर 2025 को हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में अहम कर सुधार किए गए। काउंसिल ने अब केवल दो स्लैब – 5 फीसदी और 18 फीसदी रखने का फैसला किया है, जबकि 12 फीसदी और 28 फीसदी वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। इसके अलावा एक विशेष टैक्स 40 फीसदी का भी जारी रहेगा। नई व्यवस्था 22 सितंबर 2025 से लागू होगी।

जरूरी सामान पर घटा टैक्स

मीटिंग में रोजमर्रा के इस्तेमाल की कई जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस नोमुरा का कहना है कि यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देगा, खपत बढ़ाएगा और संगठित कंपनियों के लिए लंबी अवधि में फायदेमंद साबित होगा।

एफएमसीजी कंपनियों को फायदा

नोमुरा की रिपोर्ट के मुताबिक, एफएमसीजी सेक्टर की बड़ी कंपनियां इस फैसले की सबसे बड़ी लाभार्थी होंगी। कोलगेट का पूरा पोर्टफोलियो – जिसमें टूथपेस्ट, टूथब्रश और पर्सनल वॉश जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं – अब 5 फीसदी जीएसटी स्लैब में आ गया है। हालांकि, ब्रोकरेज नोमुरा ने कोलगेट पर ‘Sell’ रेटिंग बनाए रखी है। दूसरी ओर, ब्रिटानिया की 80 फीसदी बिक्री बिस्कुट से होती है, जो अब सस्ते होंगे। नेस्ले इंडिया को भी बड़ा फायदा मिलेगा, क्योंकि कॉफी, चॉकलेट, नूडल्स और मिल्कमेड जैसे प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम कर दिया गया है। इस स्टॉक पर नोमुरा ने ‘Buy’ रेटिंग दी है। इसी तरह डाबर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बिकाजी, इमामी, बजाज कंज्यूमर और मिसेज बेक्टर्स जैसी कंपनियों को भी फायदा होगा।

Also Read | फर्राटा भरने को तैयार ये हैवीवेट Auto Stock, सरकार के फैसले से ब्रोकरेज बुलिश; कहा- BUY करें, ₹17000 जाएगा भाव

फुटवियर और परिधान क्षेत्र को राहत

जीएसटी काउंसिल ने फुटवियर और कपड़ा उद्योग को भी राहत दी है। अब 2,500 रुपये तक के फुटवियर पर जीएसटी दर घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। पहले यह दर 12 फीसदी थी। वहीं, कपड़ों के लिए 5 फीसदी टैक्स का दायरा भी बढ़ाकर 1,000 रुपये से 2,500 रुपये तक कर दिया गया है। इससे मध्यम और निचले वर्ग के उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा और इन सेक्टर की कंपनियों की बिक्री में तेजी आ सकती है।

संगठित कंपनियों को मिलेगा बढ़ावा

विश्लेषकों का मानना है कि टैक्स दरों में यह कमी उन कैटेगरी में संगठित कंपनियों के पक्ष में माहौल बनाएगी, जहां अभी तक स्थानीय और छोटे स्तर के खिलाड़ी ज्यादा सक्रिय हैं। टैक्स का अंतर घटने से उपभोक्ता बेहतर और ब्रांडेड उत्पादों की ओर शिफ्ट होंगे। इससे लंबी अवधि में संगठित कंपनियों की पकड़ और मजबूत होगी तथा भारतीय बाजार में खपत की गति को नई दिशा मिलेगी।

First Published - September 5, 2025 | 3:13 PM IST

संबंधित पोस्ट