कल सात अस्पतालों में भर्ती कराये गये लगभग सभी छात्रों को आज छुट्टी दे दी गई ।
यह घटना बिहार के दो विद्यालयों में मध्याह्न भोजन दुर्घटना तथा राज्य के एक आंगनवाड़ी केंद्र में वीटामिन ए गोलियां लेने के बाद एक बच्चे की मौत के बाद हुई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ए के वालिया ने कहा, 21 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 200 बच्चों ने किसी तरह के दुष्प्रभाव की बात कही है । उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की योजना के तहत कल कुल 15 लाख छात्रों को फोलिक एसिड और आयरन की गोलियां दी गई थी ।
वालिया ने कहा कि आयरन या फोलिक एसिड की प्रारंभिक खुराक दी जाती है तो पेट में दर्द, मिचली और उल्टी होना जैसा दुष्प्रभाव होना असामान्य नहीं है ।
उन्होंने कहा, वैश्विक स्तर पर आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां दिये जाने पर लोगों में इन लक्षणों के लिखित प्रमाण हैं ।
वालिया ने कहा, जिन छात्रों ने दुष्प्रभाव की बात कही है वे केवल 0.01 प्रतिशत है जो स्वीकार्य सीमा के अंदर है ।
जारी भाषा
नननन