शेयर बाजार

Stocks to watch today: Bajaj Finserv से लेकर Mazagon और Jupiter Wagons तक, आज इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to watch on Thursday, September 11: कीस्टोन रियलटर्स, आरवीएनएल, दीपक फर्टिलाइजर्स, टोरेंट फार्मा और अदाणी पोर्ट्स ट्रैक करने टॉप स्टॉक्स में से हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 11, 2025 | 8:42 AM IST

Stocks to watch today, Thursday, September 11: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (11 सितंबर) को सपाट या मामूली बढ़त के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 21 अंक चढ़कर 25,094 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी50 के मामूली बढ़त में खुलने का संकेत देता है।

हालांकि, अमेरिका और भारत के बीच व्यापार को लेकर एक बार फिर बातचीत का सिलसिला शुरू होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे। इससे कई सप्ताह के मतभेद के बाद टैरिफ को लेकर प्रगति की उम्मीद बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?

इस बीच, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकस;

Tega Industries: कंपनी ने अपोलो फंड्स के साथ कंसोर्टियम में 1.5 अरब डॉलर के सौदे में मोलीकॉप का अधिग्रहण करने के लिए टर्म शीट पर साइन कर दिए। फंड जुटाने की योजना के लिए बोर्ड की बैठक 13 सितंबर को होगी।

Mazagon Dock Shipbuilders: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में पनडुब्बी परियोजना पी-75(आई) पर भारतीय नौसेना के साथ बातचीत शुरू कर दी है।

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर को 10 आधार अंक घटाकर 7.85 प्रतिशत तथा तीन महीने की एमसीएलआर को 15 आधार अंक घटाकर 8.20 प्रतिशत कर दिया है। यह 12 सितंबर से प्रभावी होगा।

Muthoot Finance: मुथूट फाइनेंस ने पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए सहायक कंपनी मुथूट होमफिन में ₹199.99 करोड़ का निवेश किया है।

Bajaj Finserv: बजाज फिनसर्व की कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस का अगस्त में प्रीमियम 2,063.22 करोड़ रुपये और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस का 1,484.88 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें: 2 Maharatna PSU Stocks समेत इन 3 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने दिए ₹4,880 तक के टारगेट

Jupiter Wagons: जुपिटर वैगन्स की सहायक कंपनी को 9,000 एलएचबी एक्सल की सप्लाई के लिए रेलवे से 113 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Deepak Fertilisers: दीपक फर्टिलाइजर्स कैप्टिव रिन्यूएबल एनर्जी के लिए मुरली सोलर और सनश्योर सोलरपार्क में 13.2 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Highway Infrastructure : कंपनी को उत्तर प्रदेश में 69.8 करोड़ रुपये की एनएचएआई टोल परियोजना मिली है। राजस्थान टोल प्लाजा के लिए कॉन्ट्रैक्ट 11 सितंबर से शुरू होगा।

Dr. Reddy’s Laboratories (DRL): डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल) ने 18 एशिया और यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र (ईएमईए) बाजारों में जे एंड जे से स्टुजेरॉन ब्रांड का 5.05 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण पूरा कर लिया।

First Published : September 11, 2025 | 8:34 AM IST