बुधवार को शेयर बाजार दूसरे दिन भी बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी करीब आधा प्रतिशत चढ़कर 24,973 पर पहुंचा। सुबह बाजार तेजी के साथ खुला और पहले हिस्से में शांत कारोबार हुआ। हालांकि आखिर में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन बाजार आखिर तक मजबूती में ही बंद हुआ।
इस कारोबार में आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा बढ़ा और 2.5% से ऊपर चढ़ा। रियल्टी, फाइनेंशियल और एनर्जी शेयर भी मजबूत रहे। वहीं, ऑटो सेक्टर में कई दिनों की तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफा कमा लिया, जिससे यह करीब 1% गिर गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी 0.75% से 1% तक बढ़े।
रिलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार की मजबूती की दो वजहें हैं। पहली, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर अच्छे संकेत मिले हैं। दूसरी, विदेशी निवेशक (FPI) फिर से शेयर खरीद रहे हैं, जबकि पहले वे लगातार बेच रहे थे। मिश्रा का कहना है कि निफ्टी धीरे-धीरे ऊपर बढ़ रहा है। अगर आईटी और बैंकिंग सेक्टर से सपोर्ट मिलता रहा तो निफ्टी 25,250 से 25,400 तक जा सकता है। नीचे की ओर अब 24,650 से 24,750 का स्तर मजबूत सपोर्ट रहेगा।
यह शेयर 967.95 रुपये पर बंद हुआ। मिश्रा के मुताबिक इसमें लंबे समय से बनी रुकावट खत्म हो गई है और अब तेजी का ट्रेंड दिख रहा है। यह शेयर 1,040 रुपये तक जा सकता है। इसके लिए 930 रुपये का स्टॉप-लॉस रखना चाहिए।
कोल इंडिया का शेयर 391.90 रुपये पर बंद हुआ। इसमें गिरावट की लाइन से ऊपर निकलने का ब्रेकआउट हुआ है। वॉल्यूम भी बढ़ रहा है, जिससे इसमें आगे और तेजी दिख सकती है। यह 412 रुपये तक जा सकता है। स्टॉप-लॉस 378 रुपये रखा गया है।
HAL का शेयर 4,557.50 रुपये पर बंद हुआ। डिफेंस सेक्टर में रिकवरी शुरू हो रही है और इस शेयर ने 200-DMA से मजबूत उछाल दिखाया है। इसमें 4,880 रुपये तक जाने की संभावना है। स्टॉप-लॉस 4,400 रुपये रखा गया है।
डिस्क्लेमर: यह राय रिलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की है। शेयर बाजार निवेश जोखिम पर आधारित है, निवेश से पहले अपने सलाहकार से परामर्श करें।