FPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेल
अन्य समाचार गैर जैवअवक्रमणीय कचरे के ठोस प्रबंधन के लिए लोस में विधेयक
'

गैर जैवअवक्रमणीय कचरे के ठोस प्रबंधन के लिए लोस में विधेयक

PTI

- March,17 2013 3:03 PM IST

भाजपा के सांसद महेन्द्र सिंह पी चव्हाण द्वारा पेश किए गए पर्यावरण संरक्षण : गैर जैवअवक्रमणीय कूड़ा कचरा नियंत्रण : विधेयक 2013 के कारणों और उद्देश्यों में यह बात कही गयी है ।

इस गैर सरकारी विधेयक में कहा गया है कि पर्यावरण प्रदूषण और इसके दुष्प्रभावों ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है तथा पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर काम किया जा रहा है ।

विधेयक कहता है, इस संबंध में शहरों में कूड़ा कचरा हटाना एक प्रमुख समस्या बन गया है । इसमें ठोस अपशिष्ट पदार्थो का प्रमुख हिस्सा जैव अवक्रमणीय कूड़े कचरे का है । इसे जीवित प्राणियों द्वारा नष्ट किया जा सकता है या उर्जा के स्रोत या खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ।

लेकिन गैर जैव अवक्रमणीय कचरे को आधुनिक सभ्यता के श्राप की संग्या देते हुए विधेयक में कहा गया है कि पालीविनायल क्लोराइड : पीवीसी :, पोलीप्रोपायलीन और पोलिएस्टीरीन और पदार्थो से निर्मित प्लास्टिक के आगमन ने पर्यावरणीय विपत्तियां पैदा कर दी हैं जिनसे स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हो गया है ।

विधेयक कहता है कि ऐसे पदार्थ गटर, नालियों और समुद्री मुहाने को अवरूद्ध कर देते हैं और यह ऐसी समस्या है जिसका समाधान कर पाना सीवेज इंजीनियरों के लिए अत्यंत दुष्कर हो गया है । इससे मिट्टी ठोस बन जाती है और जल का प्रवाह अवरूद्ध हो जाता है । इससे मिट्टी की उर्वरता और जल ग्राह्यता कम हो जाती है ।

इस विधेयक का मकसद ऐसे गैर जैवअवक्रमणीय पदार्थो के प्रयोग और निपटान को नियंत्रित करना है ।

भाषा नरेश

नरेश मीना दि50

03171434 दि

नननन

संबंधित पोस्ट