facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्द

कंपनी ने 1:10 में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है, शेयरधारकों की AGM मंजूरी के बाद यह प्रक्रिया दो महीने में पूरी होगी

Last Updated- September 06, 2025 | 7:53 PM IST
Stock Split
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर से जुड़ी स्मॉलकैप कंपनी रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड ने अपने शेयरों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 10 नए शेयरों में बांटा जाएगा, जिनका फेस वैल्यू 1 रुपये होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। कंपनी ने कहा है कि इसके लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा जल्द की जाएगी।

साथ ही कंपनी ने बताया कि इस फैसले को कंपनी की 23वीं वार्षिक आम सभा (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है। उनका कहना है कि इस कदम से शेयर की कीमत कम होगी। इससे छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाएगा। साथ ही, बाजार में शेयरों की लिक्विडिटी भी बढ़ेगी। मंजूरी मिलने के बाद यह प्रक्रिया करीब दो महीने में पूरी हो जाएगी।

Also Read: Bonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयर

कंपनी की बाजार में स्थिति

रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड भारत में फोर्ज्ड और मशीनीकृत कंपोनेंट्स बनाने वाली बड़ी कंपनियां में से एक है। यह कंपनी हॉट-रोल्ड फोर्ज्ड और मशीनीकृत बेयरिंग रिंग्स और ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाने में माहिर है। कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कई उद्योगों में होता है। इनमें वाहन निर्माण, औद्योगिक मशीनरी, एयर टरबाइन और रेलवे शामिल हैं। कंपनी का कारोबार भारत के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी फैला हुआ है। भारत में यह टॉप पांच फोर्जिंग कंपनियों में शुमार है। कंपनी की बाजार पूंजी 3,700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसका PE अनुपात 20 गुना है। कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 19 फीसदी और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 23 फीसदी है।

कंपनी के शेयर का प्रदर्शन भी ध्यान देने लायक है। यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 21.5 फीसदी ऊपर है। हालांकि, यह अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 50 फीसदी से ज्यादा नीचे है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर BSE पर 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 1387.30 रुपये पर बंद हुए थे।

एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी द्वारा स्टॉक स्प्लिट का यह फैसला निवेशकों के लिए नई संभावनाएं खोल सकता है। कंपनी का भी मानना है कि इससे शेयर बाजार में उसकी मौजूदगी और मजबूत होगी। रोलेक्स रिंग्स का यह कदम निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। शेयरधारकों की मंजूरी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि बाजार में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहता है।

First Published - September 6, 2025 | 7:53 PM IST

संबंधित पोस्ट