उत्तर प्रदेश में बीते महीने हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन (GIS) में आए भारी भरकम निवेश को धरातल पर उतारने के लिए बड़े पैमाने पर समीक्षा बैठकों का दौर शुरू होगा।
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारने की कमान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी के हाथ में दी गई है। औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने निवेश के सबसे ज्यादा प्रस्ताव मिलने वाले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लिए मासिक समीक्षा बैठक आयोजित करने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यीडा, यूपीसीडा, गीडा, यूपीडा और इन्वेस्ट यूपी की समीक्षा बैठक हर महीने आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही वह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश को GIS के दौरान 33.50 लाख करोड़ के ऐतिहासिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। अब प्रदेश सरकार की योजना अगस्त महीने में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ज्यादा से ज्यादा परियोजनाओं को शुरु करने की है।
औद्योगिक विकास विभाग ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए 6 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारते हुए भूमि पूजन की तैयारी शुरू कर दी है।
जिसकी निगरानी और समीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी अब प्रत्येक महीने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, यूपीसीडा, गीडा, यूपीडा और इन्वेस्ट यूपी के कार्यों, योजनाओं की समीक्षा करेंगे। जिसके लिए प्रत्येक महीने के दूसरे मंगलवार को लखनऊ स्थित पिकअप भवन में बैठक होगी।
समीक्षा बैठक में मंत्री नन्दी प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में परियोजनाओं हेतु भू आवंटन क्लीयरेंस की स्थिति, एडिशनल लैंड बैंक अधिग्रहण किए जाने हेतु की गई कार्यवाही एवं नए सेक्टर के विकास की कार्य योजना, आवासीय, व्यवसायिक, औद्योगिक, आईटी, स्टार्टअप, डाटा सेंटर, ईवी, वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक प्रयोग हेतु उपलब्ध भूमि आवंटन, विक्रय हेतु उपलब्ध भूखंड का विवरण, परियोजनाओं का क्रियान्वयन, नागरिक सुविधाओं का क्रियान्वयन आदि योजनाओं की समीक्षा करेंगे। निवेशकों को भूमि आवंटन के साथ ही अन्य प्रक्रिया में कोई दिक्कत न हो इसकी पूरी निगरानी की जायेगी।
उन्होंने कहा कि उद्योगों के धरातल पर उतरते ही रोजगार की डिमांड और बढ़ेगी। जरूरतमंदों और हुनरमंदों को रोजगार मिलेगा।