आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी ग्लीन टेक्नोलॉजिज इंक (Glean Technologies Inc) ने भारत में अपना पहला कार्यालय शुरू करने का ऐलान किया है। यह बेंगलूरु में होगा जो भारत में इसके कामकाज का केंद्र होगा।
इसमें वित्तीय, बिक्री, अनुसंधान एवं विकास (R&D) तथा कारोबार परिचालन के काम शामिल रहेंगे। यह नया स्थल जेनएआई के सहायकों और ऐप्लिकेशनों की बड़े वैश्विक स्तर पर तैनाती में ग्लीन के ग्राहकों को सक्षम बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा। कंपनी का नया कार्यालय करीब 26,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है।
ग्लीन टेक्नोलॉजिज इंक के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी अरविंद जैन ने कहा, ‘हम भारत में खास तौर पर देश की सिलिकन वैली बेंगलूरु में अपनी मौजूदगी शुरू करने के लिए प्रसन्न हैं। यह ऐसा बाजार है जिसमें बेशुमार मौके हैं और आधुनिक एआई समाधानों की निरंतर मांग है।’
उन्होंने कहा, ‘हमारा बेंगलूरु कार्यालय हमें भारतीय उद्यमों के साथ घनिष्ठता से काम करने में सक्षम बनाएगा। इससे उन्हें हमारे अत्याधुनिक एआई प्लेटफॉर्म के जरिये अपने ज्ञान की पूरी क्षमता को सामने लाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा यह कार्यालय हमारे वैश्विक संचालन के लिए महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काम करेगा जो हमारी अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के बड़े हिस्से को आगे बढ़ाएगा। वास्तव में अमेरिका के बाहर यह हमारा सबसे बड़ा निवेश होगा।’
बेंगलूरु में ग्लीन की यह शुरुआत आधुनिक एआई प्रौद्योगिकी के जरिये भारतीय उद्यमों को सशक्त करने की इसकी प्रतिबद्धता को बताती है। कंपनी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपने ग्राहक आधार का सक्रियता से विस्तार कर रही है और अग्रणी उद्यम कंपनियों के साथ साझेदारी कर रही है।
कंपनी अगले साल तक अपने कर्मचारियों की संख्या 150 से बढ़ाकर 450 (तीन गुना) से ज्यादा करने की योजना बना रही है। कंपनी अब तक प्रमुख वेंचर कैपिटल फर्मों से 35 करोड़ से ज्यादा की रकम जुटा चुकी है, जिनमें जनरल कैटालिस्ट, क्लेनर पर्किन्स, सिकोया कैपिटल और लाइटस्पीड शामिल हैं। फिलहाल कंपनी का मूल्यांकन 2.2 अरब डॉलर है।