facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

प्राइमरी मार्केट में छलका एफपीआई का प्यार, 2025 में अब तक ₹54,000 करोड़ का निवेश

एफपीआई की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव रहा है। पहले 10 महीनों में से केवल पांच में ही निवेश दर्ज किया गया है। लगातार तीन महीनों की भारी बिकवाली के बाद अक्टूबर में उछाल आई है।

Last Updated- October 26, 2025 | 9:15 PM IST
FPI

विदेशी निवेशक प्राथमिक बाजारों की जीवनरेखा के तौर पर कार्य कर रहे हैं और भारी निकासी के बीच इस बाजार में उनका निवेश बरकरार है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 2025 में भारत के प्राथमिक बाजारों में अब तक 54,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।

यह निवेश मुख्य रूप से आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (IPO) के जरिए हुआ। अगर यह महत्त्वपूर्ण निवेश नहीं होता तो इस साल इक्विटी से शुद्ध विदेशी निकासी 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती थी।

अकेले अक्टूबर में एफपीआई ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और टाटा कैपिटल (Tata Capital) जैसे प्रमुख आईपीओ के जरिये प्राथमिक निर्गमों में 10,096 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस साल यह उनका दूसरा सबसे बड़ा मासिक निवेश है और जुलाई के बाद दूसरा सबसे बड़ा।

एफपीआई की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव रहा है। पहले 10 महीनों में से केवल पांच में ही निवेश दर्ज किया गया है। लगातार तीन महीनों की भारी बिकवाली के बाद अक्टूबर में उछाल आई है। हालांकि शुद्ध निवेश मामूली रहा, लेकिन इसने मार्च के बाद से शेयर बाजार में सबसे मजबूत मासिक तेजी लाने में मदद की, जिससे इस महीने बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में अब तक करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मार्च में दोनों सूचकांक लगातार पांच महीनों की गिरावट के बाद 6 फीसदी से ज्यादा चढ़े थे। विदेशी पूंजी की निरंतर वापसी के बिना भारतीय इक्विटी के 2025 में वैश्विक बाजारों में पिछड़ने की संभावना है।

एफपीआई का निवेश (करोड़ रुपये में)

महीना प्राथमिक निवेश द्वितीयक निवेश कुल शुद्ध एफपीआई निवेश
जनवरी 2025 4,390 -77,067 -72,677
फरवरी 2025 6,645 -53,244 -46,599
मार्च 2025 2,071 5,981 8,052
अप्रैल 2025 981 3,417 4,398
मई 2025 4,992 9,690 14,683
जून 2025 3,692 16,732 20,424
जुलाई 2025 13,491 -39,114 -25,623
अगस्त 2025 4,085 -41,907 -37,822
सितंबर 2025 3,833 -22,761 -18,928
अक्टूबर 2025* 10,096 1,259 11,355
कुल 54,276 -197,014 -142,737

नोट: आंकड़े इक्विटी में नकदी कारोबार के हैं। अक्टूबर के आंकड़े 23 तारीख तक के हैं।
स्रोत: सेबी, एनएसडीएल

First Published - October 26, 2025 | 9:15 PM IST

संबंधित पोस्ट