facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

प्राइमरी मार्केट में छलका एफपीआई का प्यार, 2025 में अब तक ₹54,000 करोड़ का निवेश

एफपीआई की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव रहा है। पहले 10 महीनों में से केवल पांच में ही निवेश दर्ज किया गया है। लगातार तीन महीनों की भारी बिकवाली के बाद अक्टूबर में उछाल आई है।

Last Updated- October 26, 2025 | 9:15 PM IST
FPI

विदेशी निवेशक प्राथमिक बाजारों की जीवनरेखा के तौर पर कार्य कर रहे हैं और भारी निकासी के बीच इस बाजार में उनका निवेश बरकरार है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 2025 में भारत के प्राथमिक बाजारों में अब तक 54,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।

यह निवेश मुख्य रूप से आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (IPO) के जरिए हुआ। अगर यह महत्त्वपूर्ण निवेश नहीं होता तो इस साल इक्विटी से शुद्ध विदेशी निकासी 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती थी।

अकेले अक्टूबर में एफपीआई ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और टाटा कैपिटल (Tata Capital) जैसे प्रमुख आईपीओ के जरिये प्राथमिक निर्गमों में 10,096 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस साल यह उनका दूसरा सबसे बड़ा मासिक निवेश है और जुलाई के बाद दूसरा सबसे बड़ा।

एफपीआई की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव रहा है। पहले 10 महीनों में से केवल पांच में ही निवेश दर्ज किया गया है। लगातार तीन महीनों की भारी बिकवाली के बाद अक्टूबर में उछाल आई है। हालांकि शुद्ध निवेश मामूली रहा, लेकिन इसने मार्च के बाद से शेयर बाजार में सबसे मजबूत मासिक तेजी लाने में मदद की, जिससे इस महीने बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में अब तक करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मार्च में दोनों सूचकांक लगातार पांच महीनों की गिरावट के बाद 6 फीसदी से ज्यादा चढ़े थे। विदेशी पूंजी की निरंतर वापसी के बिना भारतीय इक्विटी के 2025 में वैश्विक बाजारों में पिछड़ने की संभावना है।

एफपीआई का निवेश (करोड़ रुपये में)

महीना प्राथमिक निवेश द्वितीयक निवेश कुल शुद्ध एफपीआई निवेश
जनवरी 2025 4,390 -77,067 -72,677
फरवरी 2025 6,645 -53,244 -46,599
मार्च 2025 2,071 5,981 8,052
अप्रैल 2025 981 3,417 4,398
मई 2025 4,992 9,690 14,683
जून 2025 3,692 16,732 20,424
जुलाई 2025 13,491 -39,114 -25,623
अगस्त 2025 4,085 -41,907 -37,822
सितंबर 2025 3,833 -22,761 -18,928
अक्टूबर 2025* 10,096 1,259 11,355
कुल 54,276 -197,014 -142,737

नोट: आंकड़े इक्विटी में नकदी कारोबार के हैं। अक्टूबर के आंकड़े 23 तारीख तक के हैं।
स्रोत: सेबी, एनएसडीएल

First Published - October 26, 2025 | 9:15 PM IST

संबंधित पोस्ट