facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

लगातार 3 दिन की गिरावट से उबरे बाजार, सेंसेक्स में उछाल

सेंसेक्स 446.93 अंक यानी 0.55 फीसदी बढ़कर 81,337.95 अंक पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 140.20 अंक यानी 0.57 फीसदी चढ़कर 24,821.10 अंक पर बंद हुआ।

Last Updated- July 29, 2025 | 10:28 PM IST
Stock Market

रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के दम पर शेयर बाजार मंगलवार को तीन दिन की गिरावट से उबरने में सफल रहा। सेंसेक्स में 447 अंक की तेजी रही, जबकि निफ्टी 140 अंक चढा।

सेंसेक्स 446.93 अंक यानी 0.55 फीसदी बढ़कर 81,337.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 538.86 अंक चढ़कर 81,429.88 अंक पर पहुंच गया था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 140.20 अंक यानी 0.57 फीसदी चढ़कर 24,821.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सर्वाधिक 2.21 फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, मारुति, भारती एयरटेल, बजाज फाइनैंस और एचडीएफसी बैंक भी लाभ में रहे। हालांकि, ऐक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और आईटीसी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के नतीजे को लेकर अनिश्चितता बने रहने के बीच घरेलू बाजार में सुधार देखा गया। हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले और एक अगस्त से अमेरिकी शुल्क लागू होने की समयसीमा को देखते हुए निवेशक सतर्क रुख अपनाए हुए हैं। बीएसई पर स्मॉलकैप सूचकांक में 1.10 फीसदी की तेजी रही जबकि मिडकैप इंडेक्स में 0.84 फीसदी का इजाफा हुआ।

तेजी के माहौल में सभी क्षेत्रवार सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। रियल्टी खंड में सर्वाधिक 1.64 फीसदी की तेजी रही जबकि दूरसंचार खंड 1.50 फीसदी और ऊर्जा खंड 1.22 फीसदी चढ़ा। बीएसई पर सूचीबद्ध 2,486 कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि 1,515 कंपनियों में गिरावट रही और 154 अन्य के भाव अपरिवर्तित रहे।

लेमन मार्केट्स डेस्क के गौरव गर्ग ने कहा, मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा। कम मूल्य पर खरीदारी और उतार-चढ़ाव में कमी आने से निवेशक धारणा बेहतर हुई और बाजार तीन दिन की गिरावट से उबर गया।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शांघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 फीसदी बढ़कर 70.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। भाषा

First Published - July 29, 2025 | 10:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट