facebookmetapixel
HCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000

Whatsapp ने लॉन्च किया ‘सेलेब्रिटी चैनल’, अब अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी से सीधे कर सकेंगे बात

फिलहाल चैनल केवल मशहूर सेलेब्रिटी और लोकप्रिय हस्तियों तक ही सीमित हैं, लेकिन जल्द ही ऐसी सुविधा होगी कि कोई भी चैनल बना सकेगा।

Last Updated- September 13, 2023 | 10:43 PM IST
New update may come soon in WhatsApp Channels! Know what will be the benefit

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (What’s app) ने मशहूर हस्तियों और संगठनों के बारे में अपडेट पाने के लिए एकतरफा प्रसारण उपकरण, ‘चैनल’ लॉन्च करने की बुधवार को घोषणा की। इसे भारत सहित 150 देशों में लॉन्च किया गया है और इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम, मशहूर अभिनेत्री कटरीना कैफ, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार, विजय देवरकोंडा और कई अन्य लोगों के साथ करार किया गया है। मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने यह भी कहा कि हजारों संगठन, कलाकार, खेल टीम और विचारक, चैनल्स से जुड़े हैं।

जो लोग अपने पसंदीदा कलाकारों, खिलाड़ियों या किसी खास हस्ती से जुड़ी कोई ताजातरीन खबरें चाहते हैं, उनके लिए चैनल एक मंच होगा जो तुरंत नई जानकारी देगा। इस लॉन्च के साथ ही मार्क जुकरबर्ग ने भी अपने व्हाट्सऐप चैनल शुरू करने की घोषणा भी कर दी।

चैनल्स चैट्स से अलग होंगे और उपयोगकर्ता चुनेंगे कि वे किसको फॉलो करना चाहते हैं और कौन उन्हें देख सकता है। व्हाट्सऐप ने यह भी कहा कि उपयोगकर्ताओं के नंबर और तस्वीरें उन चैनलों के साथ साझा नहीं की जाएगी जिन्हें वे फॉलो कर रहे हैं। हालांकि किसी चैनल पर उपयोगकर्ता का नाम और उनका नंबर तभी दिखेगा जब उपयोगकर्ता पहले से ही चैनल के निर्माता की संपर्क सूची में है।

इसके अलावा कोई भी अपनी पहचान का खुलासा किए बिना चैनल बना सकता है। फिलहाल चैनल केवल मशहूर सेलेब्रिटी और लोकप्रिय हस्तियों तक ही सीमित हैं, लेकिन जल्द ही ऐसी सुविधा होगी कि कोई भी चैनल बना सकेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हम अपडेट्स नाम के एक नए टैब में चैनल बना रहे हैं, जहां आपको स्टेटस और चैनल मिलेंगे, जिन्हें आप फॉलो कर सकेंगे और यह आपके परिवार, दोस्तों और समुदाय से जुड़ी चैट से अलग होगा।’

व्हाट्सऐप ब्लॉग ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई उपयोगकर्ता किसी भी चैनल को फॉलो नहीं करने का फैसला लेता है तब इसका अनुभव उनके मौजूदा व्हाट्सऐप जैसा ही रहेगा। उपयोगकर्ता जब तक किसी चैनल को फॉलो नहीं करते हैं तब तक उन्हें उसमें नहीं जोड़ा नहीं जा सकेगा और वे केवल उन चैनल्स के अपडेट देख पाएंगे जिनको उन्होंने चुना होगा।

व्हाट्सऐप उपयोगकर्ताओं की निजी मेसेजिंग गतिविधि के आधार पर चैनलों का सुझाव नहीं देगा, जो निजी और एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड रहते हैं। उपयोगकर्ताओं के लिए किसी भी वक्त चैनल को अनफॉलो करना भी आसान है। डिफॉल्ट तरीके से चैनल का नोटिफिकेशन म्यूट ही रहता है।

ब्रांडों के उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के संदर्भ में व्हाट्सऐप कंपनियों और मशहूर हस्तियों को उपयोगकर्ताओं के साथ जुड़ने के लिए एक व्यापक आधार की पेशकश कर रही है। एक ब्रांड विशेषज्ञ से जब यह पूछा गया कि जब इंस्टाग्राम जैसे मंच हैं जो लोगों को अपना खुद का मंच बनाने की सहूलियत देते हैं तब एक और मंच के होने की क्या प्रासंगिकता है।

एक मार्केटिंग कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘एक आदत के तौर पर आप व्हाट्सऐप की तुलना में इंस्टाग्राम को कितनी बार देखते हैं? इंस्टाग्राम शायद दिन में 10-15 बार लेकिन व्हाट्सऐप शायद लगभग हर दूसरे मिनट पर आप देखते हैं।’

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम चैनल्स के लॉन्च के मौके पर व्हाट्सऐप के साथ साझेदारी करने को लेकर बेहद रोमांचित है। हमने अक्टूबर में शुरू हो रहे आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के साथ व्हाट्सऐप की साझेदारी की शुरुआत की है। हम लोगों का उत्साह और समर्थन को बनाए रखने के लिए इन चैनल्स का फायदा उठाएंगे क्योंकि भारत एक दशक के लंबे इंतजार के बाद इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है। व्हाट्सऐप चैनलों से प्रशंसकों को मैच का समय, स्कोरकार्ड आदि से जुड़ी महत्त्वपूर्ण और सटीक जानकारी मिलेगी।’

मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने कहा, ‘व्हाट्सऐप चैनल कुछ ऐसा है जिसको लेकर मैं व्यक्तिगत रूप से बेहद उत्साहित हूं क्योंकि अब मेरे पास एक ऐसी जगह है जहां मैं अपने जीवन के बारे में महत्वपूर्ण अपडेट साझा कर सकता हूं और व्हाट्सऐप पर उन सभी चीजों का उपयोग करके अभिव्यक्ति दे सकता हूं जिन्हें मैं पसंद करता हूं, जैसे वीडियो, फोटो या पोल। यह अब न केवल मेरे करीबी लोगों के साथ संभव होगा बल्कि मैं इसे एक व्यापक समुदाय वर्ग के साथ साझा कर पाऊंगा। कौन जानता है कि अगली बार जब मैं कोचेला में अपना प्रदर्शन दूंगा या वहां दौरे पर जाऊंगा तो मेरे व्हाट्सऐप चैनल पर लोगों को सबसे पहले पता चलेगा।’

First Published - September 13, 2023 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट