facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Retirement Planning: दूसरे लक्ष्यों के लिए नजरअंदाज न करें रिटायरमेंट की जरूरतें, अभी उठाए ये कदम

एक हालिया सर्वेक्षण में महज 20 फीसदी प्रतिभागियों ने माना कि 30 साल की उम्र से पहले ही सेवानिवृत्ति की योजना शुरू होनी चाहिए।

Last Updated- October 29, 2023 | 10:53 PM IST
Retirement, investment, saving

अधिकतर भारतीय अपनी रिटायरमेंट के लिए वित्तीय रूप से तैयार नहीं हैं और कई लोगों को इसकी गंभीरता का अहसास भी नहीं है।

एचडीएफसी पेंशन के एक हालिया सर्वेक्षण में महज 20 फीसदी प्रतिभागियों ने माना कि 30 साल की उम्र से पहले ही सेवानिवृत्ति की योजना शुरू होनी चाहिए। यह सर्वेक्षण 1,801 लोगों के बीच किया गया।

लगभग सभी प्रतिभागियों का मानना था कि करीब 1.3 करोड़ रुपये (कई मामलों में परिवार की मौजूदा वार्षिक आय के 10 गुने से भी कम) का सेवानिवृत्ति कोष उनके लिए पर्याप्त होगा। लोगों की मौजूदा जरूरतें उनकी सेवानिवृत्ति की राह में अक्सर बाधा के रूप में दिखती हैं।

बियॉन्ड लर्निंग फाइनैंस के प्रमाणित वित्तीय योजनाकार जीनल मेहता ने कहा, ‘अधिकतर लोगों की आय का एक बड़ा हिस्सा होम लोन अथवा कार लोन की अदायगी में चला जाता है। ऐसे में सेवानिवृत्ति योजना के लिए उनके पास मामूली बचत होती है। कई लोग तो अपने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खाते से भी पैसा निकालते हैं।’

क्या है आपका आर-नंबर

अधिकतर लोग यह तय नहीं कर पाते हैं कि सेवानिवृत्ति के बाद आराम से रहने के लिए उन्हें कितनी रकम की जरूरत होगी।

एसोसिएशन ऑफ रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (एआरआईए) के सदस्य जय ठक्कर ने कहा, ‘आम तौर पर लोगों को अपनी वार्षिक आय के मुकाबले 30 गुनी रकम बचाने का लक्ष्य रखना चाहिए। ऐसा खास तौर पर उन लोगों के लिए है, जिनकी सेवानिवृत्ति में अभी कुछ दशक बाकी हैं।’

उदाहरण के लिए अगर आपका मासिक खर्च 1 लाख रुपये है (यानी सालाना 12 लाख रुपये) तो आपको सुकून से रिटायर होने के लिए 3.6 करोड़ रुपये की जरूरत होगी।

आम तौर पर लोगों की धारणा यह होती है कि उम्र के साथ-साथ खर्च कम हो जाएंगे, मगर यह गलत है। बैंकबाजार के मुख्य कार्याधिकारी आदिल शेट्टी ने कहा, ‘ज्यादातर लोग सोचते हैं कि सेवानिवृत्ति के बाद जीवनशैली और उपभोग की जरूरतें कम हो जाएंगी। इसलिए उन्हें अधिक आय की जरूरत नहीं होगी।’

जल्द शुरुआत के फायदे

अपने सेवानिवृत्ति लक्ष्य को परिभाषित करें और अनुमान लगाएं कि उसे हासिल करने के लिए आपको कितनी बचत करने की जरूरत है।

वित्तीय नियोजन फर्म हम फौजी इनिशिएटिव के मुख्य कार्याधिकारी कर्नल (सेवानिवृत्त) संजीव गोविला ने कहा, ‘आप जितनी जल्दी बचत करना शुरू करेंगे, आपकी रकम को बढ़ने के लिए उतना ही अधिक समय मिलेगा। यहां तक कि आप यदि हर महीने महज एक छोटी रकम भी बचा लेते हैं तो वह लंबे समय में बढ़ बड़ी हो जाएगी क्योंकि उसकी चक्रवृद्धि की ताकत आपके पक्ष में काम करती है।’

अगर आपकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है तो आप लंबी अवधि के लिहाज से इक्विटी म्युचुअल फंड और शेयर बाजार जैसी जोखिम वाली परिसंपत्तियों में अधिक निवेश कर सकते हैं।

गोविला ने कहा, ‘ईपीएफ और नैशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) जैसी कर लाभ वाली सेवानिवृत्ति बचत योजनाओं का फायदा उठाएं।’ अप्रत्याशित चिकित्सा खर्च से बचने के लिए स्वास्थ्य बीमा खरीदें। इससे आपकी आय प्रभावित नहीं होगी और सेवानिवृत्ति मद की बचत बरकरार रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के लिए एक  कोष बनाएं।

लगातार करें बचत

अगर आपकी उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है तो आपको लगातार बचत करने की जरूर है। इसके लिए आप किसी पेशेवर की सहायता से स्पष्ट तौर पर लक्ष्य निर्धारित करें। लक्ष्य ऐसा होना चाहिए जो आपको अपनी वर्तमान जीवनशैली को बनाए रखते हुए बचत के लिए उपयुक्त हो।

ठक्कर ने कहा, ‘धीरे-धीरे निवेश बढ़ाकर अपनी आय 20 से 25 फीसदी तक ले जाएं। जोखिम से बचते हुए अधिक से अधिक फायदा उठाने के लिए अपने निवेश पोर्टफोलियो में विविधता लाएं। इसके लिए शेयर, इक्विटी म्युचुअल फंड, सोना, इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट फंड (रीट) आदि में निवेश करें।’

एनपीएस में योगदान जारी रखें और ईपीएफ एवं स्वैच्छिक भविष्य निधि (वीपीएफ) में अधिक से अधिक योगदान करें। अगर आपने कोई कर्ज लिया है तो उसे जल्द से जल्द चुकाने की योजना बनाएं। शेट्टी ने कहा, ’30 से 40 साल की उम्र वाले लोगों की व्यक्तिगत एवं पेशेवर दोनों जीवन में कुछ हद तक स्थिरता दिखने लगती है।’ ऐसे में उन्हें अपनी सेवानिवृत्ति योजनाओं के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

उम्र है 50 पार तो बढ़ाएं रफ्तार

अगर आप अपने सेवानिवृत्ति लक्ष्य से काफी पीछे छूट गए हैं तो इस दशक में आपको निवेश की रफ्तार अवश्य बढ़ानी चाहिए। गोविला ने कहा, ‘सेवानिवृत्ति के समय आवश्यक रकम का स्पष्ट तौर पर आकलन करें और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बचत करें।’ उन्होंने सुझाव दिया कि इस दौरान लोगों को पेंशन योजनाओं पर गौर करना चाहिए।

सेवानिवृत्ति की बचत के लिए अपने मकान एवं अन्य परिसंपत्तियों का आकार घटाने पर भी विचार किया जा सकता है। मेहता ने कहा, ’50 का दशक सेवानिवृत्ति बचत के लिहाज से काफी महत्त्वपूर्ण अवधि है।

हालांकि यदि आपके पास बच्चों या माता-पिता की देखभाल की जिम्मेदारी है तो बचत करना आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है।’ इसके अलावा बच्चों की शादी-ब्याह अथवा पार्टी पर जरूरत से अधिक खर्च करने से बचें।

इन सब के बावजूद अगर आप अपने सेवानिवृत्ति लक्ष्य तक पहुंने से चूक जाते हैं तो आप अपनी नौकरी कुछ साल आगे बढ़ाने पर भी विचार कर सकते हैं। ठक्कर ने कहा, ‘अपनी आय का करीब 30 फीसदी हिस्सा सेवानिवृत्ति मद में रखें और जल्द से जल्द कर्ज चुकाने पर ध्यान दें।’

First Published - October 29, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट