facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

जुलाई में वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी : FADA

कार सेल्स में भारी बारिश की वजह से पिछले महीने के मुकाबले बिक्री में पांच प्रतिशत की गिरावट आई है।

Last Updated- August 07, 2023 | 10:43 PM IST
N

वृद्धि की रफ्तार कायम रखते हुए जुलाई में वाहनों की खुदरा बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है और यह बढ़कर 17.7 लाख हो गई है। तिपहिया वाहनों की बिक्री में 74 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। खास तौर पर भारी बारिश की वजह से पिछले महीने के मुकाबले बिक्री में पांच प्रतिशत की गिरावट आई है। तिपहिया वाहनों को छोड़कर लगभग सभी श्रेणियों में गिरावट देखी गई है।

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि कुल मिलाकर यह अच्छा महीना रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि दोपहिया वाहनों की बिक्री, जो पीछे चल रही थी, वह भी बढ़ रही है। तिपहिया वाहनों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल सभी खंडों में मजबूती है। पिछले महीने के मुकाबले यह आम तौर पर नरम महीना रहता है। बारिश के कारण यह हमारे लिए सबसे कमजोर महीना है और हम काफी ज्यादा मॉननसून देख रहे हैं।

दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों में 23 प्रतिशत और चार प्रतिशत की गिरावट

पिछले साल के मुकाबले दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन, ट्रैक्टर और वाणिज्यिक वाहन जैसे खंडों में क्रमशः आठ प्रतिशत, 74 प्रतिशत, चार प्रतिशत, 21 प्रतिशत और दो प्रतिशत की दर का इजाफा हुआ है। पिछले महीने की तुलना में तिपहिया वाहनों में नौ प्रतिशत के इजाफे को छोड़कर, अन्य क्षेत्रों में गिरावट आई है। कोविड से पहले के आंकड़ों की तुलना में वाहनों की खुदरा बिक्री में 13 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों में 23 प्रतिशत और चार प्रतिशत की खासी गिरावट देखी गई है।

जुलाई 2023 में तिपहिया वाहनों की बिक्री 94,148 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई। इसमें पिछले साल की तुलना में 74 प्रतिशत और पिछले महीने की तुलना में नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह मार्च 2023 के पिछले सर्वाधिक स्तर 86,857 को पार कर गई है।

उन्होंने कहा कि भारी मॉनसून और ईंधन की अधिक कीमतों की वजह से ईवी की ओर झुकाव जैसी चुनौतियों के बावजूद प्रतिष्ठित ब्रांडों में बढ़ती मांग और भरोसे के साथ दोपहिया वाहनों ने जुलाई में दमखम दिखाया है। तिपहिया खंड की रिकॉर्ड संख्या उद्योग की क्षमता और ईवी में बढ़ती दिलचस्पी का संकेत देती है।

First Published - August 7, 2023 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट