facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

NCLAT ने Jet Airways के विमान की बिक्री को चुनौती देने वाली याचिका की खारिज

ट्रिब्यूनल ने एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ जेकेसी की अपील पर सुनवाई पूरी कर ली थी, जिसमें विमानन कंपनी की निगरानी समिति को जेट की विमान बिक्री पूरी करने को कहा गया था।

Last Updated- December 22, 2023 | 10:20 PM IST
Jet Airways

नैशनल कंपनी लॉ अपील ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने शुक्रवार को जेट एयरवेज (Jet Airways) के कामयाब बोलीदाता जालान कैलरॉक कंसोर्टियम (जेकेसी) की याचिका खारिज कर दी, जिसमें कंसोर्टियम ने विमानन कंपनी के विमान की बिक्री को चुनौती दी थी।

ट्रिब्यूनल ने एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ जेकेसी की अपील पर सुनवाई पूरी कर ली थी, जिसमें विमानन कंपनी की निगरानी समिति को जेट की विमान बिक्री पूरी करने को कहा गया था।

ऑल इंडिया जेट एयरवेज ऑफिसर्स ऐंड स्टाफ एसोसिएशन ने भी एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ अपील की थी। एनसीएलटी ने शुक्रवार को इसे भी खारिज कर दिया।

जेकेसी ने दलील दी थी कि विमान बिक्री का एनसीएलटी का आदेश उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर था। कहा गया कि नवंबर 2022 में बिक्री रोक दी गई थी क्योंकि निगरानी समिति में असहमति थी। समिति में जेकेसी और लेनदार हैं।

इस बीच, विमान की संभावित खरीदार माल्टा की ऐस एविएशन ने कहा है कि हर क्षण विमान की वैल्यू घट रही है और कहा कि एनसीएलटी ने बिक्री की रकम 400 करोड़ रुपये एस्क्रो खाते में जमा कराने का निर्देश दिया था। उसने यह भी कहा कि निगरानी समिति इस पर फैसला ले सकती है कि बिक्री की रकम का उनके बीच कैसे वितरण होगा।

कंपनी ने दावा किया था कि वह इसमें से 50 करोड़ रुपये पहले ही जमा करा चुकी है और वह बाकी रकम भी जमा कराने की योजना बना रही थी।

लेनदारों की तरफ से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल वेंकटरमन ने कहा था कि रखरखाव लागत के कारण वे विमान को सही रखने की खातिर सार्वजनिक रकम गंवा रहे हैं।

First Published - December 22, 2023 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट