facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

NCLAT ने Jet Airways के विमान की बिक्री को चुनौती देने वाली याचिका की खारिज

ट्रिब्यूनल ने एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ जेकेसी की अपील पर सुनवाई पूरी कर ली थी, जिसमें विमानन कंपनी की निगरानी समिति को जेट की विमान बिक्री पूरी करने को कहा गया था।

Last Updated- December 22, 2023 | 10:20 PM IST
Jet Airways

नैशनल कंपनी लॉ अपील ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने शुक्रवार को जेट एयरवेज (Jet Airways) के कामयाब बोलीदाता जालान कैलरॉक कंसोर्टियम (जेकेसी) की याचिका खारिज कर दी, जिसमें कंसोर्टियम ने विमानन कंपनी के विमान की बिक्री को चुनौती दी थी।

ट्रिब्यूनल ने एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ जेकेसी की अपील पर सुनवाई पूरी कर ली थी, जिसमें विमानन कंपनी की निगरानी समिति को जेट की विमान बिक्री पूरी करने को कहा गया था।

ऑल इंडिया जेट एयरवेज ऑफिसर्स ऐंड स्टाफ एसोसिएशन ने भी एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ अपील की थी। एनसीएलटी ने शुक्रवार को इसे भी खारिज कर दिया।

जेकेसी ने दलील दी थी कि विमान बिक्री का एनसीएलटी का आदेश उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर था। कहा गया कि नवंबर 2022 में बिक्री रोक दी गई थी क्योंकि निगरानी समिति में असहमति थी। समिति में जेकेसी और लेनदार हैं।

इस बीच, विमान की संभावित खरीदार माल्टा की ऐस एविएशन ने कहा है कि हर क्षण विमान की वैल्यू घट रही है और कहा कि एनसीएलटी ने बिक्री की रकम 400 करोड़ रुपये एस्क्रो खाते में जमा कराने का निर्देश दिया था। उसने यह भी कहा कि निगरानी समिति इस पर फैसला ले सकती है कि बिक्री की रकम का उनके बीच कैसे वितरण होगा।

कंपनी ने दावा किया था कि वह इसमें से 50 करोड़ रुपये पहले ही जमा करा चुकी है और वह बाकी रकम भी जमा कराने की योजना बना रही थी।

लेनदारों की तरफ से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल वेंकटरमन ने कहा था कि रखरखाव लागत के कारण वे विमान को सही रखने की खातिर सार्वजनिक रकम गंवा रहे हैं।

First Published - December 22, 2023 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट