facebookmetapixel
Rupee vs Dollar: रुपये में फिर आई गिरावट, 88.80 प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर आयासोना पहुंचा 4,100 डॉलर के पार, व्यापारिक टकराव और फेड रेट कटौती की उम्मीदों ने बढ़ाई मांगशेयर बाजार में गिरावट बरकरार, फाइनैंशियल स्टॉक की चमक हुई फीकीTech Mahindra Q2FY26 Result: मुनाफा 4.4% घटकर ₹1,194 करोड़ रह गया, ₹15 के डिविडेंड का किया ऐलानSuzlon Energy: ₹70 तक जाएगा ये एनर्जी स्टॉक! दिवाली से पहले BUY का शानदार मौकाBihar Elections 2025: भाजपा की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, दो उपमुख्यमंत्रियों, छह मंत्रियों के नामInfosys को मिला ₹14,000 करोड़ का ऑर्डर, NHS के लिए बनाएगी नया वर्कफोस मैनजमेंट सिस्टमICICI Prudential Life Q2FY26 Result: मुनाफा 18% बढ़कर ₹296 करोड़ हुआ, नेट प्रीमियम आय भी बढ़ीसुप्रीम कोर्ट ने अदाणी को संपत्तियां बेचने के लिए सहारा की याचिका पर केंद्र सरकार और सेबी से जवाब मांगासंवत 2082 में म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? निवेश जारी रखें या बना लें दूरी  

मिड-स्मॉलकैप शेयर ज्यादा चढ़े, निवेशकों के उत्साह से आई तेजी

दूसरी ओर, एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Last Updated- September 11, 2023 | 10:26 PM IST
Smallcaps steal a march over largecaps

स्मॉल व मिडकैप शेयरों (Small Cap & Midcap Stocks) में आई हालिया तेजी को किसी फंडामेंटल का समर्थन नहीं है और यह निवेशकों के उत्साह का मामला है। कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों ने हालिया रिपोर्ट में ये बातें कही है।

उनका कहना है कि ज्यादातर कंपनियों के फंडामेंटल वास्तव में पिछले कुछ महीनों में खराब हुए हैं। हालांकि कुछ विश्लेषकों को रुक-रुककर होने वाली गिरावट के बीच इन शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के सह-प्रमुख ने ए भौमिक व सुनीता बल्दावा के साथ लिखे नोट में कहा है, मिडकैप व स्मॉलकैप की ज्यादातर कंपनियों के फंडामेंटल में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, वास्तव में कई मामलों में उसकी स्थिति खराब हुई है।

इस तेजी की प्राथमिक वजह निवेशकों का उत्साह है, जो उच्च रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं और इसी वजह से पिछले कुछ महीनों में इनका उच्च रिटर्न के चलते भी तेजी आई है। जून व अगस्त में भी प्रसाद ने इन दोनों क्षेत्र के शेयरों में तेजी को लेकर सतर्क किया था और निवेशकों को इनमें सतर्क बने रहने का सुझाव दिया था।

इस बीच, एक्सचेंजों पर एसऐंडपी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने साल 2023 में 32 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है, वहीं एसऐंडपी बीएसई मिडकैप इंडेक्स में इस दौरान करीब 29 फीसदी की उछाल आई है। दूसरी ओर, एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

प्रसाद ने हालिया नोट में कहा है, संस्थागत निवेशकों की मिडकैप में पारंपरिक पसंद उपभोग क्षेत्र रही है और मौजूदा मिडकैप तेजी में ये काफी पिछड़े हैं क्योंकि आम तौर पर उपभोग की मांग कमजोर है। इन कंपनियों का मूल्यांकन हालांकि ऊंचा बना हुआ है। इन दोनों क्षेत्रों में वैयक्तिक शेयरों की बात करें तो जय बालाजी इंडस्ट्रीज इस साल अब तक 500 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

जेन टेक्नोलॉजिज, जुपिटर वैगन्स, टीटागढ़ रेलसिस्टम्स, जिंदल शॉ, ऑरियनप्रो सॉल्युशंस, जीनस पावर इन्फ्रा और पटेल इंजीनियरिंग में 220 फीसदी से 350 फीसदी के बीच उछाल आई है।

और बढ़त की गुंजाइश

तेजी के बावजूद विश्लेषकों का मानना है कि स्मॉल व मिडकैप शेयरों में अभी और बढ़त की गुंजाइश है। इलारा कैपिटल के विश्लेषकों के मुताबिक, पिछले पांच साल में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने करीब 5 फीसदी के अंतर से निफ्टी-50 से उम्दा प्रदर्शन किया है, वहीं निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने सालाना आधार पर करीब 2 फीसदी के अंतर से कमजोर प्रदर्शन किया है।

First Published - September 11, 2023 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट