facebookmetapixel
दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागू

मिड-स्मॉलकैप शेयर ज्यादा चढ़े, निवेशकों के उत्साह से आई तेजी

दूसरी ओर, एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Last Updated- September 11, 2023 | 10:26 PM IST
Smallcaps steal a march over largecaps

स्मॉल व मिडकैप शेयरों (Small Cap & Midcap Stocks) में आई हालिया तेजी को किसी फंडामेंटल का समर्थन नहीं है और यह निवेशकों के उत्साह का मामला है। कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों ने हालिया रिपोर्ट में ये बातें कही है।

उनका कहना है कि ज्यादातर कंपनियों के फंडामेंटल वास्तव में पिछले कुछ महीनों में खराब हुए हैं। हालांकि कुछ विश्लेषकों को रुक-रुककर होने वाली गिरावट के बीच इन शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के सह-प्रमुख ने ए भौमिक व सुनीता बल्दावा के साथ लिखे नोट में कहा है, मिडकैप व स्मॉलकैप की ज्यादातर कंपनियों के फंडामेंटल में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, वास्तव में कई मामलों में उसकी स्थिति खराब हुई है।

इस तेजी की प्राथमिक वजह निवेशकों का उत्साह है, जो उच्च रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं और इसी वजह से पिछले कुछ महीनों में इनका उच्च रिटर्न के चलते भी तेजी आई है। जून व अगस्त में भी प्रसाद ने इन दोनों क्षेत्र के शेयरों में तेजी को लेकर सतर्क किया था और निवेशकों को इनमें सतर्क बने रहने का सुझाव दिया था।

इस बीच, एक्सचेंजों पर एसऐंडपी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने साल 2023 में 32 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है, वहीं एसऐंडपी बीएसई मिडकैप इंडेक्स में इस दौरान करीब 29 फीसदी की उछाल आई है। दूसरी ओर, एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

प्रसाद ने हालिया नोट में कहा है, संस्थागत निवेशकों की मिडकैप में पारंपरिक पसंद उपभोग क्षेत्र रही है और मौजूदा मिडकैप तेजी में ये काफी पिछड़े हैं क्योंकि आम तौर पर उपभोग की मांग कमजोर है। इन कंपनियों का मूल्यांकन हालांकि ऊंचा बना हुआ है। इन दोनों क्षेत्रों में वैयक्तिक शेयरों की बात करें तो जय बालाजी इंडस्ट्रीज इस साल अब तक 500 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

जेन टेक्नोलॉजिज, जुपिटर वैगन्स, टीटागढ़ रेलसिस्टम्स, जिंदल शॉ, ऑरियनप्रो सॉल्युशंस, जीनस पावर इन्फ्रा और पटेल इंजीनियरिंग में 220 फीसदी से 350 फीसदी के बीच उछाल आई है।

और बढ़त की गुंजाइश

तेजी के बावजूद विश्लेषकों का मानना है कि स्मॉल व मिडकैप शेयरों में अभी और बढ़त की गुंजाइश है। इलारा कैपिटल के विश्लेषकों के मुताबिक, पिछले पांच साल में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने करीब 5 फीसदी के अंतर से निफ्टी-50 से उम्दा प्रदर्शन किया है, वहीं निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने सालाना आधार पर करीब 2 फीसदी के अंतर से कमजोर प्रदर्शन किया है।

First Published - September 11, 2023 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट