facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

बाजार हलचल: क्या Nifty 22,000 से ऊपर टिकेगा?

तकनीकी विश्लेषकों के बीच आमराय है कि इस स्तर के टूटने पर निफ्टी 21,700 के स्तर तक फिसल सकता है।

Last Updated- April 21, 2024 | 11:47 PM IST
NSE deepfake video

बेंचमार्क निफ्टी-50 इंडेक्स के लिए 22,000 का स्तर न सिर्फ अहम मनोवैज्ञानिक स्तर है बल्कि समर्थन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। तकनीकी विश्लेषकों के बीच आमराय है कि इस स्तर के टूटने पर निफ्टी 21,700 के स्तर तक फिसल सकता है। ऊपर की ओर निफ्टी 22,300 पर प्रतिरोध का सामना कर रहा है जो उसका 20 दिन का एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज (डीईएमए) है।

ऐंजल वन के वरिष्ठ विश्लेषक (तकनीकी व डेरिवेटिव शोध) ओशो कृष्णन ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता बरकरार रहने तक बाजार के हालात अस्थिर बने रहेंगे और इसे तकनीकी चार्ट पर भी देखा जा सकता है। जहां तक स्तर का सवाल है तो 22,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर तात्कालिक समर्थन का स्तर है। इसके बाद इसे 21,800-21,700 पर समर्थन हासिल है।

ऊपर की ओर 20 दिन का डीईएमए 22,300 है और यह अल्पावधि में चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसमें अहम बढ़त की स्थिति में सिर्फ तेजडि़यों के लिए फिर से मौका हासिल हो सकता है। 22,180 के निचले स्तर को छूने के बाद निफ्टी शुक्रवार को 22,147 पर बंद हुआ।

मस्क का भारत दौरा टलने से वाहन फर्मों के शेयरों पर असर संभव

मस्क का भारत दौरा टलने के साथ ऑटो एंसिलरी कंपनियों पर दबाव नजर आ सकता है। उनके दौरे से पहले (जो 21 से 22 अप्रैल को होना था) इन शेयरों में इस उम्मीद में तेजी आई थी कि टेस्ला प्रमुख भारत में 3 अरब डॉलर के निवेश के साथ फैक्टरी लगाने की घोषणा करेंगे। इनमें से कुछ शेयर हैं संधार टेक्नालॉजी, एसकेएफ, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन, सुप्रजित इंजीनियरिंग और वेरॉक इंजीनियरिंग।

एक विश्लेषक ने कहा कि दौरा टलने से बहुप्रतीक्षित टेस्ला फैक्टरी को लेकर घोषणा में देर हो सकती है। इस वजह से मुनाफावसूली हो सकती है और अल्पावधि में ऑटो एंसिलरी शेयरों की चमक थोड़ी फीकी पड़ सकती है।

बहुरूपियों पर लगाम की कोशिश

नई तकनीक के इस्तेमाल के जरिए अहम व्यक्तियों का चेहरा लगाकर सीधे-साधे निवेशकों को फंसाने के मामलों के बीच बाजार नियामक सेबी ने मार्केट इंटरमीडियरीज को निर्देश दिया है कि वह ऐसे बहुरूपियों के मामलों, धोखाधड़ी की गतिविधियों या लोगो व ब्रांडिंग के गैर-कानूनी इस्तेमाल पर एनएसडीएल को तय अवधि में रिपोर्ट भेजे।

सेबी ने इंटरमीडियरीज को जारी सलाह में कहा है कि किसी अनधिकृत ऐप, वेबसाइट, आपकी इकाई की नकल कर बनाया गया सोशल मीडिया प्रोफाइल या इससे जुड़ी पोस्ट की पहचान का पता चलता है तो इसे हटवाने या बंद कराने के लिए पुलिस में शिकायत करें और सार्वजनिक नोटिस से बताएं। यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है जब एनएसई के प्रबंध निदेशक व सीईओ आशिष कुमार चौहान व बीएसई के एमडी व सीईओ सुंदररामन राममूर्ति की तरफ से शेयरों की सिफारिश और निवेश के टिप्स देने वाले डीपफेक वीडियो आया है, जिसे शरारती तत्वों ने प्रसारित किया है।

संकलन : सुंदर सेतुरामन और खुशबू तिवारी

First Published - April 21, 2024 | 11:47 PM IST

संबंधित पोस्ट