facebookmetapixel
डॉनल्ड ट्रंप ने BBC पर 40,000 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कियाबायोकॉन ने नीदरलैंड में उतारी मोटोपे और डायबिटीज के इलाज की दवाजियोस्टार को मिला नया सीएफओ, जानिए कौन हैं जीआर अरुण कुमारकाम के बाद भी काम? ‘राइट टू डिसकनेक्ट बिल’ ने छेड़ी नई बहसलिशस ने रचा इतिहास, पहली बार 100 करोड़ रुपये का मासिक कारोबारविदेशी पढ़ाई की राह बदली: भारतीय छात्र अब दुबई को दे रहे हैं तरजीहIHH हेल्थकेयर भारत में जोड़ेगी 2,000 बेड, 2028 तक बड़ा विस्तारनिवेशकों की नब्ज टटोलने लंदन पहुंची सरकारी टीमआंदोलन बाहर, बढ़ोतरी अंदर: ओडिशा विधायकों ने तीन गुना किया वेतनसोना-चांदी का 70:30 फॉर्मूला क्या सच में काम करता है? जानें क्या बताया मोतीलाल ओसवाल के प्रतीक ओसवाल ने

ITC Q1 Results: ITC का नेट प्रॉफिट 16.29 प्रतिशत बढ़कर 5,104.93 करोड़ रुपये

आईटीसी ने सोमवार को कहा कि कंपनी के शेयरधारकों को प्रत्येक 10 शेयर के बदले आईटीसी होटल का एक शेयर मिलेगा। वह अपना होटल कारोबार अलग कर रही है।

Last Updated- August 14, 2023 | 10:30 PM IST
Even after hotel business separation, analysts remain bullish on ITC; the charm will remain intact होटल कारोबार अलग होने के बाद भी, ITC पर विश्लेषक हैं आशावादी; बरकरार रहेगा जलवा

विभिन्न कार्यक्षेत्रों वाली दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC Q1 Profit) ने अप्रैल से जून तिमाही (वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही) के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले 16.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह 4,389.76 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 5,104.93 करोड़ रुपये हो गया है। सिगरेट, एफएमसीजी (गैर-सिगरेट) और होटल कारोबार की बदौलत यह इजाफा हुआ है।

वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में परिचालन से समेकित राजस्व 18,639.48 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत कम है। हालांकि इसने ब्लूमबर्ग के 17,811.8 करोड़ रुपये के अनुमान को पीछे छोड़ दिया है। समायोजित शुद्ध आय का अनुमान 4,860.8 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही के मुकाबले राजस्व और शुद्ध लाभ में क्रमशः 2.19 प्रतिशत और 1.36 प्रतिशत की गिरावट आई है।

कंपनी ने कहा कि परिचालन के चुनौतीपूर्ण माहौल और उसके कुछ परिचालन खंडों में अधिक आधार के असर के बीच ऐसा प्रदर्शन रहा। कंपनी ने कहा कि वृद्धि की यह निरंतर रफ्तार ग्राहकों पर ध्यान देने, डिजिटल को तेजी से अपनाने, निष्पादन उत्कृष्टता और स्फूर्ति से प्रेरित रही है।

सिगरेट खंड ने 8,355.66 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया

वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के दौरान सिगरेट खंड ने 8,355.66 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 7,464.10 करोड़ रुपये था। इस खंड से कर पूर्व लाभ 4,944.02 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 4,469.76 करोड़ रुपये था।

गैर-सिगरेट एफएमसीजी खंड का राजस्व वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के दौरन 5,172.71 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 4,458.71 करोड़ रुपये था। मार्जिन बढ़ने से कर पूर्व लाभ 433.93 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 206.87 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि कुल मिलाकर इनपुट लागत महामारी से पहले वाले स्तर की तुलना में अधिक बनी हुई है, जबकि कुछ जिंसों की कीमतों में पिछले साल के अधिक आधार पर नरमी देखी गई है। आईटीसी ने यह भी कहा कि एफएमसीजी कारोबार में शहरी और ग्रामीण दोनों ही बाजारों में दमदार वृद्धि देखी गई है।

आतिथ्य क्षेत्र के मामले में यह कमरे की दमदार औसत दर (एआरआर) की वजह से बेहतरीन पहली तिमाही रही। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के दौरान आतिथ्य क्षेत्र से राजस्व 624.90 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 580.71 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कर पूर्व लाभ 134.30 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 116.31 करोड़ रुपये से अधिक रहा। सरकार द्वारा गेहूं और चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने से कृषि कारोबार प्रभावित हुआ।

होटल कारोबार में 10 के बदले 1 शेयर

आईटीसी ने सोमवार को कहा कि कंपनी के शेयरधारकों को प्रत्येक 10 शेयर के बदले आईटीसी होटल का एक शेयर मिलेगा। वह अपना होटल कारोबार अलग कर रही है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईटीसी लि. के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। इसके तहत अलग होने वाली आईटीसी होटल्स लि., आईटीसी के प्रत्येक 10 शेयर के बदले एक शेयर जारी करेगी।

First Published - August 14, 2023 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट