facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

Gautam Adani दुनिया के शीर्ष 20 अमीरों की सूची में दोबारा शामिल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश में पहले नंबर पर और 89.5 अरब डॉलर की निवेश पूंजी के साथ दुनिया में 13वें स्थान पर हैं।

Last Updated- November 30, 2023 | 6:52 AM IST
Adani Group recovers from losses after Hindenburg report, m-cap crosses Rs 2 trillion even before election results हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद हुए नुकसान से उबर गया Adani Group, चुनाव नतीजों से पहले ही m-cap 2 ट्रिलियन के पार

मंगलवार को व्यक्तिगत नेटवर्थ में 6.5 अरब डॉलर की वृद्धि की मदद से अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी एक बार फिर से दुनिया के शीर्ष-20 अमीरों की सूची में शुमार हो गए हैं और अब वे वैश्विक सूची में 19वें पायदान पर हैं।

ब्लूमबर्ग रिच लिस्ट के अनुसार, अदाणी 66.7 अरब डॉलर (मंगलवार तक) की निवेश पूंजी के साथ भारत के दूसरे सर्वाधिक अमीर भी हैं, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश में पहले नंबर पर और 89.5 अरब डॉलर की निवेश पूंजी के साथ दुनिया में 13वें स्थान पर हैं।

हालांकि अदाणी की नेटवर्थ अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के समय की तुलना में 53.8 अरब डॉलर या 44 प्रतिशत तक अभी भी कम है।

समूह के शेयर इस साल जनवरी में हिंडनबर्ग रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से तेजी से सुधरे हैं। समूह की शानदार वापसी का श्रेय प्रमोटरों द्वारा सूचीबद्ध संस्थाओं में अपने शेयर विदेशी निवेशकों को बेचने और अपने व्यक्तिगत ऋण को कम करने को दिया जा रहा है।

अदाणी पोर्ट्स ऐंड सेज जैसी समूह की कुछ कंपनियों ने भी अपने स्वयं के बहीखातों पर कर्ज घटाने के लिए नकदी का इस्तेमाल किया।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच में अपना फैसला सुनाए जाने के बाद सोमवार से समूह के शेयरों में तेजी आई है। बाजार नियामक सेबी ने कहा है कि उसने 24 में से 22 मामलों में अपनी जांच पूरी कर ली है। निवेशक इस तथ्य से उत्साहित बने हुए थे कि अदाणी समूह के खिलाफ कोई विपरीत रिपोर्ट नहीं आई थी।

First Published - November 30, 2023 | 6:52 AM IST

संबंधित पोस्ट