facebookmetapixel
Upcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहा

फूड इन्फ्लेशन में सुधार की उम्मीद कम, 29 महीनों के ऊंचे स्तर पर खाद्य महंगाई दरें

Last Updated- January 17, 2023 | 12:24 PM IST
Free food grains scheme will be heavy on the exchequer

खाद्य महंगाई की खुदरा दरें दिसंबर 2022 में घटकर एक साल के निचले स्तर 4.19 प्रतिशत पर रह गई है, जो नवंबर 4.67 प्रतिशत पर थी। इसके बावजूद खाद्य महंगाई दर को लेकर लगातार चिंता बनी हुई है।

यह चिंता खराब न होने वाली खाद्य वस्तुओं की ओर से आ रही है, जो फलों और सब्जियों से इतर हैं। बहरहाल खराब होने वाले खाद्य जैसे फलों, सब्जियों की कीमत में दिसंबर में लगातार दूसरे महीने में कमी आई है। खाद्य वस्तुओं के दाम में गिरावट की दर दिसंबर में 10.3 प्रतिशत रही, जो नवंबर के 5.1 प्रतिशत से ज्यादा है।

वहीं दूसरी तरफ दिसंबर में खराब न होने वाली खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 29 महीने के उच्च स्तर 8.4 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो नवंबर के 7.8 प्रतिशत की तुलना में ज्यादा है। खराब न होने वाली खाद्य वस्तुएं महंगी हो रही हैं, जिनमें प्रमुख रूप से मोटे अनाज, मसाले, दूध, तैयार खाना और स्नैक्स शामिल हैं। आने वाले महीनों में इनकी बढ़ी कीमतें खाद्य महंगाई के हिसाब से चुनौती साबित हो सकती हैं।

क्वांटइको रिसर्च में अर्थशास्त्री विवेक कुमार ने कहा, ‘खराब न होने वाली खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर कुल मिलाकर खाद्य महंगाई दर की गिरावट टिकाऊ बने रहने की राह में व्यवधान बन सकती है।’ उनका कहना है कि खाद्य वस्तुओं में खराब न होने वाले खाद्य पदार्थों की तुलना में खराब खाद्य पदार्थों का वेटेज एक चौथाई है। बहरहाल खराब होने वाली खाद्य वस्तुओं की कीमत में उतार-चढ़ाव चार गुना है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में खराब न होने वाले खाद्य का अधिभार 36.9 प्रतिशत है, जबकि खराब होने वाले खाद्य का अधिभार 8.9 प्रतिशत है। सीपीआई में खाद्य का कुल अधिभार करीब 46 प्रतिशत है।

क्वांटइको रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘खराब होने वाले खाद्य को हटा दें तो खाद्य महंगाई का स्तर उतना बेहतर नहीं है। हमने पाया है कि खराब होने वाली खाद्य वस्तुओं की कीमत में उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है। इसका असर कुछ महीने रहता है। वहीं खराब न होने वाली खाद्य वस्तुएं खाद्य महंगाई दर की धारणा तय करती हैं।’दिसंबर में खुदरा खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर एक साल के निचले स्तर पर आ गई हैं, वहीं मोटे अनाज के दाम बढ़े हैं और इनकी खाद्य महंगाई दिसबंर में बढ़कर 13.79 प्रतिशत हो गई, जो नवंबर में 12.96 प्रतिशत थी। गेहूं की खुदरा महंगाई दर दिसंबर में बढ़कर 22.20 प्रतिशत हो गई, जो नवंबर में 19.67 प्रतिशत थी।

2022 की शुरुआत में यह महज 5.1 प्रतिशत थी, लेकिन चालू वित्त वर्ष की शुरुआत तक यह 9.59 प्रतिशत पर पहुंच गई। उसके बाद यह दिसंबर में दोगुने से ज्यादा पर पहुंच चुकी है।

चावल की महंगाई दर भी बढ़ी हुई बनी है, जबकि यह दिसंबर में थोड़ा कम होकर 10.49 प्रतिशत पर पहुंची है, जो नवंबर में 10.51 प्रतिशत थी। जनवरी में यह महज 2.8 प्रतिशत और अप्रैल में 3.96 प्रतिशत थी।

First Published - January 17, 2023 | 8:00 AM IST

संबंधित पोस्ट