facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

वै​श्विक बैंकों पर फर्मों की नजर, रकम जुटाने के ग्लोबल फंडों पर ध्यान दे रही हैं कंपनियां

टॉरंट समूह अपनी प्रतिस्पर्धी सिप्ला को खरीदने के लिए 5 अरब डॉलर जुटाने के लिए वै​श्विक बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है।

Last Updated- October 24, 2023 | 10:45 PM IST

विदेशी बैंक और निजी क्रेडिट फंड उन भारतीय कंपनियों द्वारा किए जाने वाले अ​धिग्रहणों के लिए रकम उधार देने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जो अपने स्थानीय प्रतिस्प​र्धियों की खरीदारी कर रही हैं।

अदाणी समूह (Adani Group), टॉरंट समूह और हिंदुजा ने अपने अ​धिग्रहणों के वित्त पोषण के लिए कई विदेशी बैंकों और निजी इ​क्विटी फर्मों से संपर्क किया है।

जेपी मॉर्गन द्वारा जताए गए अनुमान के अनुसार, वै​श्विक निवेशकों के पास दुनियाभर में निवेश करने के लिए करीब 2 लाख करोड़ रुपये का कोष है, जिसमें से 100 से 150 अरब डॉलर भारत के लिए निर्धारित है।

कॉरपोरेट अ​धिकारियों का कहना है कि अ​धिग्रहणों के लिए विदेश से पूंजी जुटाने वाली भारतीय कंपनियों के लिए डेट के बजाय इ​क्विटी से पूंजी जुटाना बेहतर होगा।

एक कॉरपोरेट वित्तीय सलाहकार प्रबाल बनर्जी ने कहा, ‘भले ही उन्हें डेट का विकल्प अपनाना पड़े, लेकिन इ​क्विटी को प्राथमिकता के साथ हाइब्रिड ढांचा उपयुक्त होगा, जिसमें ब्याज करीब 6 से 8 प्रतिशत तक हो सकता है। सामान्य वै​श्विक ऋण पर आरबीआई द्वारा प्रतिबंधों का बोझ है और इसलिए यह उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा और महंगा भी होगा, क्योंकि ऊंची फेड दर की वजह से विदेशी मुद्रा कवर ब्याज दर 11-12 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।’

पिछले सप्ताह अदाणी समूह ने नया ऋण लेकर अंबुजा सीमेंट और उसकी सहायक इकाई एसीसी के अ​धिग्रहण की व्यवस्था के लिए 2022 में लिए गए 3.5 अरब डॉलर के वै​श्विक ऋणों को चुकाया।

समूह ने पुनर्वित्त के साथ अपनी वित्तीय लागत में 30 करोड़ डॉलर की बचत की और ऋण की अव​धि बढ़ाने में भी उसे मदद मिली है। हिंदुजा समूह भी रिलायंस कैपिटल के अ​​धिग्रहण के लिए 85 करोड़ डॉलर कर्ज जुटा रहा है।

टॉरंट समूह अपनी प्रतिस्पर्धी सिप्ला को खरीदने के लिए 5 अरब डॉलर जुटाने के लिए वै​श्विक बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है। जेएसडब्ल्यू समूह भी भारत में अ​धिग्रहणों के लिए बैंकों और निजी इ​क्विटी फंडों के साथ बातचीत कर रहा है।

भारतीय कंपनियां वै​श्विक पूंजी जुटा रही हैं, क्योंकि भारतीय बैंकों को इनके द्वारा किए जाने वाले अ​धिग्रहणों के वित्त पोषण की अनुमति नहीं है।

बैंकरों का कहना है कि इस कैलेंडर वर्ष में अब तक भारतीय व्यावसायिक घरानों से लेनदेन में कमी आई है, लेकिन वित्त वर्ष के शेष समय के लिए परिदृश्य काफी बेहतर है।

भारत में विलय एवं अ​धिग्रहण का वैल्यू कैलेंडर वर्ष 2023 के पहले 9 महीनों में एक साल पहले की तुलना में 69.1 प्रतिशत तक घटकर 50.8 अरब डॅलर रही। बढ़ती ब्याज दरों और भूराजनीतिक अनि​श्चितता के बीच निवेशक धारणा सुस्त पड़ने से विलय-अ​धिग्रहण मूल्य में यह कमजोरी दर्ज की गई है।

First Published - October 24, 2023 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट