facebookmetapixel
LIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीद

Air India द्वारा रूसी हवाई क्षेत्र के उपयोग से परेशान नहीं: Finnair India

रूसी हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध के कारण फिनएयर की मुंबई-हेलसिंकी उड़ान की अवधि लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ गई, जो अतिरिक्त 1.5 घंटे के बराबर बैठती है।

Last Updated- November 28, 2023 | 10:28 AM IST

फिनएयर (Finnair ) और यूरोप की अन्य विमानन कंपनियां एयर इंडिया (Air India) द्वारा रूसी हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल से परेशान नहीं हैं, क्योंकि उड़ान में लगने वाले कम समय के लिहाज से भारतीय विमानन कंपनी को एक से डेढ़ घंटे से ज्यादा का लाभ नहीं मिलता है। फिनलैंड की विमानन कंपनी के भारतीय परिचालन प्रमुख एस रोमू ने बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

फरवरी 2022 में जब रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया, तो यूरोप और उत्तरी अमेरिका के देशों ने रूसी विमानन कंपनियों पर अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके जवाब में रूस ने उनकी विमानन कंपनियों पर अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि भारतीय विमानन कंपनियों पर ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

जून में शिकागो की यूनाइटेड एयरलाइंस के मुख्य कार्याधिकारी स्कॉट किर्बी ने रूसी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने से जुड़े जोखिमों के संबंध में चिंता जताई थी, जबकि चीन और भारत की विमानन कंपनियां इसका उपयोग करते हुए प्रतिस्पर्धी बढ़त बनाए हुए हैं।

रूस-यूक्रेन संघर्ष से पहले यूनाइटेड एयरलाइंस भारत-अमेरिका के चार मार्गों पर उड़ान भरती थी, लेकिन रूसी हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध के बाद उड़ान की अवधि बढ़ने की वजह से उसे तीन मार्गों पर उड़ानें रोकनी पड़ीं।

रूसी हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध के कारण फिनएयर की मुंबई-हेलसिंकी उड़ान की अवधि लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ गई, जो अतिरिक्त 1.5 घंटे के बराबर बैठती है। इसकी दिल्ली-हेलसिंकी उड़ान की अवधि में भी लगभग 1.5 घंटे का इजाफा हुआ है।

रोमू, जो महाप्रबंधक (भारत) का पद भी संभालते हैं, ने कहा कि फिनएयर ने हाल ही में अपने उड़ान नेटवर्क का पुनर्गठन किया है और नेटवर्क बेहतर करने के लिए जुलाई में मुंबई-हेलसिंकी सेवा हटाई गई।

विमानन क्षेत्र का विश्लेषण करने वाली फर्म सिरियम के अनुसार फिनएयर वर्तमान में दिल्ली और हेलसिंकी के बीच 14 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है तथा जुलाई तक यह मुंबई और हेलसिंकी के बीच सप्ताह में छह उड़ानें संचालित करती थी।

रोमू ने कहा कि विमानन कंपनी का इरादा अगले साल मार्च के अंत तक अपनी मुंबई-हेलसिंकी उड़ान को फिर से शुरू करने का है, लेकिन इसकी पुष्टि होनी बाकी है क्योंकि गर्मी के मौसम की समयसारणी को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

उन्होंने भविष्य में चेन्नई और बेंगलूरु के लिए उड़ानें शुरू करने में विमानन कंपनी की रुचि का भी उल्लेख किया, हालांकि युद्ध के समाधान के आधार पर इसकी समयसीमा अनिश्चित है। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध कल समाप्त हो जाता है, तो समय-सीमा बहुत कम हो जाएगी।

First Published - October 25, 2023 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट