facebookmetapixel
India Qatar FTA: दोनों देशों के बीच FTA पर जल्द बनेगी सहमति, पीयूष गोयल अक्टूबर में करेंगे दौराVedanta ने किया ₹12,500 करोड़ का बड़ा निवेश, EV इंडस्ट्री के लिए मेटल प्रोडक्शन को मिलेगा बढ़ावाजयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए वेदांत और अदाणी की पेशकश पर मतदान करेंगे लेनदारStock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहल

Reliance Naval का ऋण समाधान अटका, बोलीदाता भुगतान के लिए मांग रहे और वक्त

हेजल मर्केंटाइल ने अग्रिम रा​शि का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। उसने समय सीमा तक धन जुटाने में असमर्थता के लिए बाजार में उथल-पुथल का हवाला दिया है।

Last Updated- July 30, 2023 | 11:37 PM IST
Dharma Productions में हिस्सेदारी खरीदने की होड़, Saregama के बाद अब रिलायंस पर टिकी सबकी नजरें Race to buy stake in Dharma Productions, after Saregama now all eyes are on Reliance

ऋणदाता दिवालिया शिपयार्ड कंपनी रिलायंस नेवल ऐंड इंजीनियरिंग (RNEL) के अधिग्रहण के लिए हेजल मर्केंटाइल को अग्रिम नकद भुगतान के वास्ते अधिक समय देने पर सहमत हो सकते हैं। 23 जुलाई की समय सीमा पूरी करने में विफल रहने के बाद हेजल ने अदालत में दो और महीने की मांग की थी।

हेजल मर्केंटाइल ने अग्रिम रा​शि का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। उसने समय सीमा तक धन जुटाने में असमर्थता के लिए बाजार में उथल-पुथल का हवाला दिया है।

हेजल ने आरएनईएल के लिए 2,100 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जो पहले अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी थी। कंपनी ने 13,000 करोड़ रुपये का ऋण नहीं चुकाया था। कंपनी को ऋणशोधन अक्षमता और दिवाला संहिता, 2016 के तहत ऋण समाधान के लिए एनसीएलटी भेजा गया था।

हेजल को उसकी पेशकश में से 23 जुलाई तक 263 करोड़ रुपये का भुगतान करना था। इस साल मार्च की भुगतान अव​धि पूरी करने में असमर्थ रहने के बाद बैंकों को अग्रिम रा​शिक का भुगतान करने के लिए कंपनी द्वारा निर्धारित यह दूसरी समय सीमा थी। एनसीएलटी अगले सप्ताह याचिका पर सुनवाई करेगा।

एक बैंकर ने कहा कि जेट एयरवेज की तरह, रिलायंस नेवल का ऋण समाधान अटका हुआ है क्योंकि बोलीदाता को नकदी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक बैंकर ने कहा कि हम बोलीदाता को अधिक समय देने पर सहमत हो गए हैं और अगर बोलीदाता पीछे हटती है, तो कंपनी को परिसमापन के लिए भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि हेजल को अपनी पेशकश का कुछ हिस्सा चुकाने के लिए कहा जाएगा, ताकि कंपनी को चालू रखा जा सके और इसके दैनिक खर्चों को पूरा किया जा सके।

समाधान योजना की समय सीमा के अनुसार बीएसई पर सूचीबद्ध स्वान एनर्जी के स्वामित्व वाली हेजल मर्केंटाइल को दिसंबर 2023 तक ऋणदाताओं को 312 करोड़ रुपये और अगले साल दिसंबर तक 196 करोड़ रुपये की एक और किस्त का भुगतान करना है।

First Published - July 30, 2023 | 11:37 PM IST

संबंधित पोस्ट