facebookmetapixel
Nifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौते

क्रिसिल ने अदाणी ग्रीन की सौर, पवन ऊर्जा इकाइयों की रेटिंग की पु​ष्टि की

Last Updated- March 07, 2023 | 10:22 PM IST
Gautam Adani

जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा अदाणी समूह की कुछ कंपनियों में 1.9 अरब डॉलर निवेश किए जाने के बाद क्रिसिल ने समूह की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए रेटिंग की पु​ष्टि की है। समूह की सौर परियोजनाएं आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान में और पवन ऊर्जा इकाइयां मध्य प्रदेश में हैं।

रेटिंग एजेंसी ने बयान में कहा है कि यह रेटिंग परिसंप​त्तियों के संतोषजनक परिचालन प्रदर्शन, पर्याप्त तरलता और कम देनदार अव​धि जैसे मानकों पर आधारित है।

इसके अलावा, रेटिंग में समूह की हो​ल्डिंग कंपनियों द्वारा अमेरिकी वै​श्विक इ​क्विटी निवेशक जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा 1.9 अरब डॉलर की को​ष उगाही को भी ध्यान में रखा गया है। 2 मार्च को, अदाणी समूह ने कहा कि जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी एंटरप्राइजेज में निवेश किया है।

इसके अलावा, पिछले एक महीने में अदाणी समूह की कई कंपनियों को उनके पिछले स्वीकृत ऋण के तहत 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रा​शि हासिल हुई।

रेटिंग एजेंसी ने कहा हैकि वह समूह से जुड़े घटनाक्रम पर निगरानी बनाए रखेगी। किसी विपरीत नियामकीय/सरकारी कदम, कॉरपोरेट प्रशासन से संबं​धित समस्याओं, या बैंकों तथा पूंजी बाजारों से समूह द्वारा कोष उगाही क्षमताओं में लगातार कमजोरी जैसे घटनाक्रम पर नजर रखे जाने की जरूरत होगी।

रेटिंग एजेंसी ने सौर विद्युत कंपनियों – एसबीएसआर पावर क्लीनटेक एलेवन प्राइवेट लिमिटेड (‘ए-’), अदाणी सोलर एनर्जी जोधपुर थ्री (‘ए’), अदाणी सोलर एनर्जी जोधपुर फोर (‘ए’) के लिए रेटिंग की पु​ष्टि की है। जिन दो अन्य सौर विद्युत कंपनियों के लिए रेटिंग की पु​ष्टि की गई है, वे हैं अदाणी सोलर एनर्जी केए नाइन प्राइवेट लिमिटेड (‘ए’) और अदाणी सोलर एनर्जी एपी सेवन प्राइवेट लिमिटेड (‘ए-’)।

रेटिंग एजेंसी ने अदाणी विंड एनर्जी एमपी वन प्राइवेट लिमिटेड के दीर्घाव​धि ऋणों के लिए (‘ए’) रेटिंग की पु​ष्टि की है। यह कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी का हिस्सा है।

First Published - March 7, 2023 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट