अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट इंक और ब्लैकस्टोन इंक ने निष्क्रिय एसवीबी फाइनैंशियल सर्विसेज ग्रुप की सहायक कंपनी सिलिकन वैली बैंक (एसवीबी) के ऋण खाते में रुचि दिखाई है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया के नियामक ने असफल शेयर बिक्री के बाद तकनीकी ऋणदाता एसवीबी को बंद कर दिया था, जिसमें एक दिन में 42 अरब डॉलर की जमा राशि की निकासी देखी गई और वित्तीय बाजारों में इसके असर की चिंता बढ़ गई। इस मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋण पोर्टफोलियो को आकर्षक खरीद के रूप में देखा जाता है और बैंक प्रबंधन में योगदान करने वाला कारक नहीं था, जिसकी वजह से एसवीबी का पतन हुआ।
पिछले सप्ताह स्टार्टअप पर केंद्रित ऋणदाता 1.8 अरब डॉलर का नुकसान पूरा के लिए इक्विटी जुटाने में विफल रहा। इसने बिक्री के लिए उपलब्ध 21 अरब डॉलर की प्रतिभूतियों को घाटे में बेच दिया था, क्योंकि ट्रेजरी के बढ़ते प्रतिफल ने इसका मूल्य घटा दिया था।
अपोलो ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जबकि ब्लैकस्टोन और एसवीबी ने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।