facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

एयरलाइन कंपनियों ने दीवाली पर टिकटों के हाई प्राइस से लिया सबक, क्रिसमस-नए साल पर घटाए दाम

आलम यह है कि विस्तारा ने इस साल 11 दिसंबर से अगले साल 30 सितंबर के बीच देश के भीतर सफर के लिए आज तीन दिन की सेल शुरू कर दी।

Last Updated- December 08, 2023 | 11:16 PM IST
Operation Ajay: Indian plane leaves from Israel carrying 143 passengers including two Nepalese

अगर आप इस साल क्रिसमस और नए साल पर हवाई सफर करते हैं तो आपको पिछले साल के मुकाबले सस्ते टिकट मिल सकते हैं। दिल्ली-मुंबई, मुंबई-बेंगलूरु और मुंबई-चेन्नई जैसे प्रमुख घरेलू मार्गों पर 24 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच हवाई किराये में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 28 फीसदी तक नरमी दिख रही है।

विमानन उद्योग के अधिकारियों के अनुसार हवाई किराये में यह बदलाव दीवाली से पहले हुई गलती का नतीजा है। इस साल त्योहारों से एक या दो महीने पहले इन कंपनियों ने किराया ज्यादा ही रखा था ताकि उन्हें प्रति यात्री प्रति किलोमीटर औसत आय बरकरार रखने में मदद मिल सके।

मगर उनकी यह रणनीति कारगर साबित नहीं हुई क्योंकि तारीख नजदीक आने के साथ ही कई मार्गों पर लोड फैक्टर कम होने लगा यानी विमान में यात्रियों की संख्या घटने लगी। ऐसे में अधिकसे अधिक टिकट बुक कराने और खाली सीटें भरने के लिए दीवाली के आसपास उन्हें तुरंत बुकिंग पर किराया कम करना पड़ा।

उस गलती से सीख लेकर विमानन कंपनियां सुधरने की कोशिश कर रही हैं। आलम यह है कि विस्तारा ने इस साल 11 दिसंबर से अगले साल 30 सितंबर के बीच देश के भीतर सफर के लिए आज तीन दिन की सेल शुरू कर दी।

पिछले दो महीनों में विमान ईंधन (एटीएफ) भी सस्ता हुआ है। इससे विमानन कंपनियों को क्रिसमस वाले हफ्ते में किराया कम रखने में मदद मिली है। 1 अक्टूबर को विमान ईंधन की कीमत दिल्ली में 1.18 लाख रुपये प्रति किलोलीटर थी, जो 1 दिसंबर तक घटकर 1.06 लाख रुपये प्रति किलोलीटर रह गई।

दिल्ली-मुंबई मार्ग भारत का सबसे व्यस्त हवाई मार्ग है, जिस पर हर हफ्ते करीब 730 उड़ानें आती-जाती हैं। यात्रा पोर्टल इग्जिगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर 24 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच सफर के लिए यात्रा से एक महीने पहले टिकट बुक कराने पर औसत हवाई किराया साल भर पहले के मुकाबले करीब 2 फीसदी कम था।

मुंबई-बेंगलूरु मार्ग भी भारत के सबसे व्यस्त मार्गों में शामिल है। इग्जिगो के अनुसार इस मार्ग पर 24 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच का टिकट महीने भर पहले बुक कराने पर केवल 4,662 रुपये में मिल रहा था, जो पिछले साल की टिकट कीमत से करीब 24 फीसदी कम है। इस साल दीवाली 12 नवंबर को थी और क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है।

विमानन ब्लॉग नेटवर्क थॉट्स के संस्थापक एवं विमानन विश्लेषक अमेय जोशी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘नवंबर में विमानन उद्योग को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। महीने की शुरुआत में अधिक किराये के कारण लोड फैक्टर कम था। इसलिए विमानन कंपनियों ने कीमत घटाकर बिक्री बढ़ाने की रणनीति अपनाई। इससे बिक्री के साथ-साथ किराये में भी भारी इजाफा हो गया। क्रिकेट विश्व कप फाइनल के समय सप्ताहांत के हवाई किराये भी आसमान छू रहे थे। मगर क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान विमानन कंपनियां इससे परहेज कर रही हैं। अब वे उन मार्गों पर कम कमाकर अधिक यात्री हासिल करने पर जोर दे रही हैं, जहां लोड फैक्टर कम है।’

मगर ऐसा नहीं है कि सभी मार्गों पर हवाई किराये कम हैं। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां बिताने के लिए गोवा लोकप्रिय ठिकाना बना हुआ है। इग्जिगो के अनुसार 24 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच के सफर के लिए 30 दिन पहले बुक कराने पर दिल्ली-गोवा मार्ग पर हवाई किराये में 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। मुंबई-गोवा मार्ग पर किराये में 12 फीसदी की वृद्धि हुई है।

First Published - December 8, 2023 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट