WhatsApp New Feature Update: दुनियाभर में अरबों यूजर्स का पसंदीदा मैसेजिंग ऐप, व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने गलत जानकारी रोकने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर वायरल होने वाली फर्जी तस्वीरों और भ्रामक कंटेंट की खुद से जांच कर सकेंगे। व्हाट्सऐप ने यह कदम उठाया है ताकि उसके प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली अफवाहों और गलत जानकारी पर रोक लगाई जा सके।
WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp अपने नए फीचर ‘Search Images on Web’ को लॉन्च कर रहा है, जो फिलहाल टेस्टिंग में है। इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स सीधे WhatsApp से ही किसी भी शेयर की गई इमेज का गूगल पर सर्च कर सकेंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स को ऐप से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी, और वे इमेज से जुड़े फैक्ट्स और जानकारी तुरंत पा सकेंगे।
तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपके पास “Search on web” का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन को चुनते ही एक कंफर्मेशन स्क्रीन आएगी। इसे कंफर्म करते ही गूगल पर उस इमेज का रिवर्स सर्च शुरू हो जाएगा, जिससे आप यह जान सकते हैं कि इमेज सही है या कहीं से बदली या फर्जी है।
यह फीचर खासकर उन इमेज के लिए मददगार है, जिनकी सत्यता को लेकर संदेह होता है, और यह उपयोगकर्ताओं को इमेज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दे सकता है।
फिलहाल, यह फीचर केवल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद है कि WhatsApp इसे आने वाले हफ्तों में सभी Android यूजर्स के लिए जारी कर देगा।