facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

WhatsApp New Feature: तस्वीर असली या नकली? WhatsApp का नया फीचर तुरंत करेगा सच का खुलासा

WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp अपने नए फीचर 'Search Images on Web' को लॉन्च कर रहा है, जो फिलहाल टेस्टिंग में है।

Last Updated- November 09, 2024 | 12:06 PM IST
WhatsApp

WhatsApp New Feature Update: दुनियाभर में अरबों यूजर्स का पसंदीदा मैसेजिंग ऐप, व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने गलत जानकारी रोकने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर वायरल होने वाली फर्जी तस्वीरों और भ्रामक कंटेंट की खुद से जांच कर सकेंगे। व्हाट्सऐप ने यह कदम उठाया है ताकि उसके प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली अफवाहों और गलत जानकारी पर रोक लगाई जा सके।

WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp अपने नए फीचर ‘Search Images on Web’ को लॉन्च कर रहा है, जो फिलहाल टेस्टिंग में है। इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स सीधे WhatsApp से ही किसी भी शेयर की गई इमेज का गूगल पर सर्च कर सकेंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स को ऐप से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी, और वे इमेज से जुड़े फैक्ट्स और जानकारी तुरंत पा सकेंगे।

तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपके पास “Search on web” का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन को चुनते ही एक कंफर्मेशन स्क्रीन आएगी। इसे कंफर्म करते ही गूगल पर उस इमेज का रिवर्स सर्च शुरू हो जाएगा, जिससे आप यह जान सकते हैं कि इमेज सही है या कहीं से बदली या फर्जी है।

यह फीचर खासकर उन इमेज के लिए मददगार है, जिनकी सत्यता को लेकर संदेह होता है, और यह उपयोगकर्ताओं को इमेज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दे सकता है।

फिलहाल, यह फीचर केवल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद है कि WhatsApp इसे आने वाले हफ्तों में सभी Android यूजर्स के लिए जारी कर देगा।

First Published - November 9, 2024 | 10:37 AM IST

संबंधित पोस्ट