facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Apple: ‘iCloud’ आधारित प्रणाली में उपयोगकर्ताओं के आंकड़ें पूरी तरह से सुरक्षित होंगे

Last Updated- December 08, 2022 | 7:58 PM IST
iCloud

निजता की सुरक्षा पर और अधिक जोर देते हुए एप्पल (Apple) ने कहा है कि उसकी क्लाउड आधारित वैश्विक ‘स्टोरेज’ प्रणाली iCloud पर उपयोगकर्ताओं ने जो भी आंकड़े रखे हैं उनमें से लगभग पूरे आंकड़ों को वह पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने की पेशकश करेगी। कूटबद्ध रखे गये इन आंकड़ों तक संबंधित पक्षों को छोड़कर किसी की पहुंच नहीं होगी। कंपनी के इस कदम से हैकर, जासूसों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए उपयोगकर्ताओं की संवदेशील जानकारियां हासिल करना बहुत कठिन हो जाएगा। 

एप्पल की ‘आईमैसेज’ और ‘फेसटाइम’ संवाद सेवाएं एक छोर से दूसरे छोर तक पूरी तरह से कूटबद्ध रूप में होती हैं। अपने उपकरणों को ‘अनलॉक’ करने को लेकर एफबीआई समेत अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ कंपनी की नोकझोंक भी हो चुकी है। 

यह भी पढ़े: iPhone यूजर्स को महंगा पड़ सकता है ब्लू टिक, 8 की जगह देने होंगे 11 डॉलर

हालांकि ग्राहक एप्पल की ‘आईक्लाउड’ सेवा पर जो भी आंकड़े रखते हैं (तस्वीर, वीडियो और चैट समेत) उन्हें कूटबद्ध रूप में नहीं रखा जाता और इस वजह से ये आंकड़े उतने सुरक्षित नहीं होते। कंपनी ने कहा कि ‘आईक्लाउड’ के लिए आधुनिक आंकड़ा संरक्षण सुविधा अमेरिका के उपभोक्ताओं को इस वर्ष के अंत तक और अन्य देशों के लोगों को 2023 की शुरुआत में मिलने लगेगी। 

First Published - December 8, 2022 | 7:58 PM IST

संबंधित पोस्ट