Tesla ने गुरुग्राम के सोहना रोड पर 33,475 स्क्वायर फीट का स्पेस लीज पर लिया है, जहां कंपनी दिल्ली-NCR में अपना पहला इंटीग्रेटेड सर्विस सेंटर, डिलीवरी हब और कस्टमर रिटेल स्टोर शुरू करेगी। ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Tesla अब भारत में तेजी से अपने पैर पसार रही है। कंपनी ने गुरुग्राम के सोहना रोड पर स्थित ऑर्किड बिज़नेस पार्क में एक बड़ा कॉमर्शियल स्पेस लीज पर लिया है। ये जगह कंपनी के दिल्ली-NCR रीजन के पहले इंटीग्रेटेड सर्विस सेंटर और कस्टमर फेसिंग स्टोर के रूप में इस्तेमाल की जाएगी। Tesla India Motors and Energy Pvt Ltd ने यह लीज Garwal Properties, Orchid Infrastructure Developers और Suncity Real Estate LLP के साथ मिलकर साइन की है। लीज समझौता 28 जुलाई को रजिस्टर किया गया और यह 15 जुलाई से लागू हो गया है।
Tesla ने ₹2.41 करोड़ सिक्योरिटी डिपॉजिट और ₹40.17 लाख का मंथली रेंट तय किया है। रियल एस्टेट एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म CRE Matrix के अनुसार, Tesla को इस जगह के लिए हर महीने ₹40.17 लाख किराया देना होगा। साथ ही कंपनी ने ₹2.41 करोड़ का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा किया है। यह लीज़ तीन साल तक नहीं तोड़ी जा सकती और हर साल किराया 4.75% बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: Tesla की भारत में एंट्री से EV इंश्योरेंस सेक्टर में आएगा इनोवेशन, कस्टमर्स को मिलेंगे नए कवरेज
सोहना रोड पर पहले से कई लग्ज़री गाड़ियों के सर्विस सेंटर और शोरूम मौजूद हैं। Tesla ने जो लोकेशन चुनी है, वह दिल्ली-NCR में एक अहम ऑटोमोबाइल हब मानी जाती है। यहां पहले से ही BMW, Audi, Mercedes जैसी कंपनियों के हाई-एंड सर्विस सेंटर और शोरूम हैं। लीज पर ली गई जगह का सुपर बिल्ट-अप एरिया 50,914 स्क्वायर फीट है, जिसमें 33,475 स्क्वायर फीट ग्राउंड फ्लोर का यूजेबल एरिया है। यह जगह Tesla को ऐसी हालत में दी जा रही है, जिसमें वह अपने हिसाब से अंदर की सजावट और सेटअप कर सके।
मुंबई, पुणे और दिल्ली में भी कंपनी ने हाल ही में ऑफिस और सर्विस सेंटर लिए हैं। गुरुग्राम में शुरुआत से पहले, Tesla ने मई 2025 में मुंबई के कुर्ला वेस्ट में लोढा लॉजिस्टिक्स पार्क में 24,565 स्क्वायर फीट जगह लीज पर ली थी। वहां यह सर्विस सेंटर के रूप में इस्तेमाल हो रही है। इसके अलावा, कंपनी ने मुंबई के BKC इलाके में प्रीमियम रिटेल आउटलेट खोला है जहां रेंट ₹881 प्रति स्क्वायर फीट है। जो देश के सबसे महंगे ऑटो रिटेल किरायों में से एक है।
कंपनी पुणे में भी 5,850 स्क्वायर फीट का ऑफिस स्पेस और दिल्ली में शोरूम स्पेस ले चुकी है। इससे साफ है कि Tesla भारत में अपने नेटवर्क को तेजी से मजबूत कर रही है।