अमेरिका की मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी Tesla अब भारत में अपने विस्तार की रफ्तार बढ़ा रही है। कंपनी ने मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने के बाद अब दिल्ली को अपनी अगली मंज़िल बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Tesla 11 अगस्त को दिल्ली के एरोसिटी में अपना दूसरा शोरूम लॉन्च करने जा रही है। यह इलाका दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित है और हाई-एंड कमर्शियल हब के रूप में जाना जाता है।
दिल्ली में शोरूम खोलने का फैसला उस समय लिया गया है जब Tesla ने हाल ही में भारत में अपना लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV मॉडल – Model Y पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत के लिए आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च कर दी, जहां शुरुआत में केवल मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लोग ही अपनी रुचि दर्ज कर सकते थे। इससे यह साफ़ है कि कंपनी का शुरुआती फोकस मेट्रो शहरों पर है।
Tesla ने भारत में अपने सफर की शुरुआत मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित Maker Maxity Mall में अपने पहले शोरूम से की थी। इस शोरूम में Tesla के दो वेरिएंट – Model Y Rear-Wheel Drive (RWD) और Long-Range RWD को प्रदर्शित किया गया है, जिन्हें कंपनी ने अपने शंघाई स्थित प्लांट से भारत में मंगवाया है।
कंपनी ने बताया है कि RWD मॉडल की डिलीवरी तीसरी तिमाही के अंत तक शुरू हो जाएगी, जबकि लॉन्ग-रेंज वर्जन की डिलीवरी चौथी तिमाही में की जाएगी। इससे साफ़ है कि कंपनी भारतीय बाज़ार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक ठोस प्लान के साथ आगे बढ़ रही है।
भारत में Tesla ने Model Y के दो वर्जन पेश किए हैं – एक बेसिक Rear-Wheel Drive (RWD) और दूसरा Long-Range RWD। बेसिक RWD वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख रखी गई है, जबकि लॉन्ग-रेंज वर्जन की कीमत ₹67.89 लाख है। ऑन-रोड खर्च मिलाकर RWD मॉडल की कीमत ₹61.07 लाख तक पहुंचती है और लॉन्ग-रेंज वर्जन की कीमत ₹69.15 लाख हो जाती है। Tesla Model Y RWD वर्जन में ग्राहक को दो बैटरी विकल्प मिलते हैं – 60 kWh और 75 kWh। इसमें एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है जो लगभग 295 हॉर्सपावर की ताकत देती है।
60 kWh बैटरी वाला वर्जन एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं लॉन्ग-रेंज वर्जन की रेंज बढ़कर 622 किलोमीटर तक हो सकती है। यह आंकड़ा WLTP (Worldwide Harmonised Light Vehicles Test Procedure) के अनुसार है, जो गाड़ियों की रेंज को मापने का एक अंतरराष्ट्रीय मानक है।
Tesla की भारत में रणनीति साफ दिखाई दे रही है – पहले प्रीमियम शहरों में मजबूत मौजूदगी बनाना और फिर धीरे-धीरे मॉडल्स की डिलीवरी शुरू कर बाकी मार्केट को टारगेट करना। मुंबई और दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों में शोरूम खोलने के बाद, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले महीनों में गुरुग्राम, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में भी अपने ऑपरेशन्स का विस्तार करेगी।