facebookmetapixel
Sun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नए ULIP प्लान में क्या है खास?BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमीFTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठाStocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरी

मुंबई में टेस्ला का पहला शोरूम लॉन्च, मॉडल वाई की बुकिंग ₹22,000 में शुरू

Tesla ने 2023 और 2024 में दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के ‘मॉडल वाई’ की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी कीमत 59.89 लाख रुपये (रियर-व्हील ड्राइव वर्जन) और 67.89 लाख रुपये (

Last Updated- July 16, 2025 | 9:14 AM IST
Tesla

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में मंगलवार की सुबह बारिश के बीच अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन दिग्गज टेस्ला के पहले भारतीय ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ के बाहर मीडियाकर्मियों की अच्छी खासी भीड़ जमा थी। गुलाबी रेनकोट पहने एक अधेड़ उम्र की महिला अपनी किशोर बेटी के साथ शोरूम के बाहर उत्सुकता से खड़ी थी। उसने बताया, ‘मैं टेस्ला की खबरों पर नजर रख रही थी और सोचा कि अगर मैं पड़ोस में हूं, तो यहां जरूर आऊं।’ उसने बताया कि ड्राइवरलेस कारों की तकनीक के मामले में इस ब्रांड की भारतीय बाजार में पहले से ही अच्छी पकड़ है। टेस्ला अभी भारत में पूरी तरह से स्वचालित (एफएसडी) कारें नहीं ला रही है।

राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 4,000 वर्ग फुट वाले इस शोरूम से बाहर निकले। शोरूम में दो टेस्ला मॉडल वाई कारें (एक सफेद और दूसरी लाल) सजी हुई दिख रही थीं। फडणवीस ने कहा, ‘महाराष्ट्र को अपनी यात्रा में भागीदार बनाएं।’ उन्होंने कहा कि वे भारत में शोध एवं विकास (R&D) और निर्माण कार्य होते देखना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि टेस्ला सही समय पर इस बारे में सोचेगी।’ मुख्यमंत्री ने वर्ष 2015 में अमेरिका में टेस्ला वाहन की सवारी के अपने अनुभव को याद किया।

टेस्ला ने 2023 और 2024 में दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के ‘मॉडल वाई’ की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी कीमत 59.89 लाख रुपये (रियर-व्हील ड्राइव वर्जन) और 67.89 लाख रुपये (लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव) है। आयात शुल्क और शिपिंग लागत (भारत पूरी तरह से निर्मित आयातित कारों पर 70 से 110 प्रतिशत टैरिफ लगाता है) के कारण मॉडल वाई की कीमत भारत में सबसे ज्यादा होगी, जबकि अमेरिका में इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये, चीन में 31.5 लाख रुपये या जर्मनी में 46 लाख रुपये है। फिलहाल, कंपनी इन कारों का आयात अपने शांघाई संयंत्र से करेगी। कंपनी का दूसरा शोरूम एक महीने के अंदर दिल्ली में खुलने की संभावना है।

कंपनी मॉडल वाई आरडब्ल्यूडी की डिलिवरी कैलेंडर वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के अंत में और मॉडल वाई लॉन्ग रेज आरडब्ल्यूडी की डिलिवरी वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में शुरू करेगी। आप टेस्ला की वेबसाइट पर 22,000 रुपये में बुकिंग करा सकते हैं या फिर मुंबई शोरूम में आकर बुकिंग कराई जा सकती है। फडणवीस ने भरोसा जताया कि भारत टेस्ला के लिए प्रमुख बाजार बनेगा।

भारत में टेस्ला के ग्राहकों के लिए एको पसंदीदा बीमा साझेदार एको ने मंगलवार को कहा कि उसे टेस्ला के लिए पसंदीदा बीमा साझेदार चुना गया है, जिसने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपना पहला शोरूम खोलकर भारत में प्रवेश किया है। बीमा कंपनी ने कहा कि इस रणनीतिक सहयोग के साथ भारत में टेस्ला के मालिकों के लिए कोटेशन से लेकर सुरक्षा दायरे और दावे तक की समूची प्रक्रिया डिजिटल रूप से पूरी होगी।

एको ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘इस सहयोग के आधार का एक ही लक्ष्य है – कार के मालिकाना हक को इंटेलिजेंट तकनीक के जरिये सरल बनाना। बीमे को कार खरीदने के अनुभव में सीधे शामिल करके टेस्ला और एको का लक्ष्य जटिलता को कम करना, ग्राहकों की सुविधा को बढ़ाना और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाना है।’ टेस्ला अपनी वाई इलेक्ट्रिक कार 60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश करेगी। टेस्ला ब्रांड के तहत यह भारत में उपलब्ध पहला मॉडल है।

First Published - July 16, 2025 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट