facebookmetapixel
Groww Share Price: ₹190 का लेवल करेगा टच? Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीद लोअवैध वॉकी-टॉकी बिक्री पर CCPA सख्त; Meta, Amazon, Flipkart और Meesho पर ₹10-10 लाख का जुर्मानाElectric Two-Wheelers: जो स्टार्टअप आगे थे, अब पीछे! इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बड़ा उलटफेरIT कंपनियों के लिए खतरे की घंटी? पुराना मॉडल दबाव मेंBharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट के बाद अब कब लिस्ट होंगे शेयर? ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा रिस्पांसGold, Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से फिसले सोना-चांदी, चेक करें MCX पर आज का भावट्रंप के पास रहेगा नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल, लेकिन ‘नोबेल विजेता’ का खिताब नहींनए कर्तव्य भवन में तैयार हो रहा केंद्रीय बजट, नॉर्थ ब्लॉक युग का ऐतिहासिक अंतक्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूत

FY24 में यात्री वाहनों की जोरदार बिक्री हुई, SUV की मांग तेज

वित्त वर्ष 24 में एसयूवी की बिक्री 21.2 लाख के सर्वा​धिक स्तर पर रहने का अनुमान है जो सालाना आधार पर 27 प्रतिशत तक बढ़ी है।

Last Updated- April 08, 2024 | 12:20 PM IST
FY24 में यात्री वाहनों की जोरदार बिक्री हुई, SUV की मांग तेज , FY24 roars to 4.23 mn PV sales, 4.15 mn in retail

स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की मांग की वजह से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 41.5 लाख और थोक बिक्री 42.3 लाख के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। दरअसल वित्त वर्ष 2023-24 के सभी 12 महीने बिक्री के लिहाज से रिकॉर्ड महीने रहे। यात्री वाहनों की थोक बिक्री पिछले साल की तुलना में नौ प्रतिशत बढ़ी जबकि खुदरा बिक्री में 13.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 22 महीने में से 21 महीने रिकॉर्ड बिक्री वाले रहे जिससे संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था विकास की राह पर है।

वित्त वर्ष 24 में एसयूवी की बिक्री 21.2 लाख के सर्वा​धिक स्तर पर रहने का अनुमान है जो सालाना आधार पर 27 प्रतिशत तक बढ़ी है। इसके अलावा यह हैचबैक की उस सर्वा​धिक बिक्री से बेहतर है जो साल 2017-18 में 15.5 लाख तक पहुंच गई थी।

वित्त वर्ष 24 में करीब 12 लाख हैचबैक बेची गईं जो इससे पिछले साल बेची गई 13.4 लाख से कम हैं। शुरुआती स्तर वाली एसयूवी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और साल 2023-24 में पहली बार 10 लाख का आंकड़ा पार किया है।

इस तरह कुल यात्री वाहन बाजार में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर अब 51 प्रतिशत हो गई है। श्रीवास्तव ने बताया कि साल 2024-25 में यह 53 से 54 प्रतिशत के स्तर तक पहुंचने का अनुमान है। आम तौर पर 57 से 58 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी तक पहुंचने के बाद किसी श्रेणी की वृद्धि स्थिर होने लगती है।

हमारा अनुमान है कि साल 2025-26 से हैचबैक की वापसी होगी। उद्योग के अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 25 में करीब 21.8 लाख एसयूवी बिकने की उम्मीद है जबकी कुल यात्री वाहन बाजार की वृद्धि तीन से पांच प्रतिशत के बीच रहने के आसार हैं।

वित्त वर्ष 24 में खास तौर पर वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान हाइब्रिड वाहनों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को टक्कर दी। वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही में तकरीबन 52,000 हाइब्रिड गाड़ियां बेची गई हैं जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री लगभग 48,000 या इसके आसपास रहने का अनुमान है।

First Published - March 31, 2024 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट