facebookmetapixel
नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरत

FY24 में यात्री वाहनों की जोरदार बिक्री हुई, SUV की मांग तेज

वित्त वर्ष 24 में एसयूवी की बिक्री 21.2 लाख के सर्वा​धिक स्तर पर रहने का अनुमान है जो सालाना आधार पर 27 प्रतिशत तक बढ़ी है।

Last Updated- April 08, 2024 | 12:20 PM IST
FY24 में यात्री वाहनों की जोरदार बिक्री हुई, SUV की मांग तेज , FY24 roars to 4.23 mn PV sales, 4.15 mn in retail

स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की मांग की वजह से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 41.5 लाख और थोक बिक्री 42.3 लाख के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। दरअसल वित्त वर्ष 2023-24 के सभी 12 महीने बिक्री के लिहाज से रिकॉर्ड महीने रहे। यात्री वाहनों की थोक बिक्री पिछले साल की तुलना में नौ प्रतिशत बढ़ी जबकि खुदरा बिक्री में 13.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 22 महीने में से 21 महीने रिकॉर्ड बिक्री वाले रहे जिससे संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था विकास की राह पर है।

वित्त वर्ष 24 में एसयूवी की बिक्री 21.2 लाख के सर्वा​धिक स्तर पर रहने का अनुमान है जो सालाना आधार पर 27 प्रतिशत तक बढ़ी है। इसके अलावा यह हैचबैक की उस सर्वा​धिक बिक्री से बेहतर है जो साल 2017-18 में 15.5 लाख तक पहुंच गई थी।

वित्त वर्ष 24 में करीब 12 लाख हैचबैक बेची गईं जो इससे पिछले साल बेची गई 13.4 लाख से कम हैं। शुरुआती स्तर वाली एसयूवी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और साल 2023-24 में पहली बार 10 लाख का आंकड़ा पार किया है।

इस तरह कुल यात्री वाहन बाजार में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर अब 51 प्रतिशत हो गई है। श्रीवास्तव ने बताया कि साल 2024-25 में यह 53 से 54 प्रतिशत के स्तर तक पहुंचने का अनुमान है। आम तौर पर 57 से 58 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी तक पहुंचने के बाद किसी श्रेणी की वृद्धि स्थिर होने लगती है।

हमारा अनुमान है कि साल 2025-26 से हैचबैक की वापसी होगी। उद्योग के अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 25 में करीब 21.8 लाख एसयूवी बिकने की उम्मीद है जबकी कुल यात्री वाहन बाजार की वृद्धि तीन से पांच प्रतिशत के बीच रहने के आसार हैं।

वित्त वर्ष 24 में खास तौर पर वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान हाइब्रिड वाहनों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को टक्कर दी। वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही में तकरीबन 52,000 हाइब्रिड गाड़ियां बेची गई हैं जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री लगभग 48,000 या इसके आसपास रहने का अनुमान है।

First Published - March 31, 2024 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट