facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Royal Enfield बुलेट को टक्कर देने के लिए आई Honda की Retro classic, कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू

CB350 रेट्रो क्लासिक में 346cc का इंजन दिया गया है। यह सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 21bhp और 29Nm का टॉर्क पैदा करता है।

Last Updated- November 17, 2023 | 8:29 PM IST
Honda CB350

एक्टिवा स्कूटी बनाने वाली कंपनी होंडा (Honda) ने भारत में Royal Enfield की बुलेट (Bullet) को टक्कर देने के लिए अपनी CB350 रेट्रो क्लासिक (CB350 retro classic) लॉन्च की है। इसकी शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये रखी गई है।

Honda ने शुक्रवार को अपने यह मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी। वाहन बनाने वाली कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स DLX और DLX Pro में लॉन्च किया है। DLX Pro की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 लाख रुपये है।

कैसे कर सकते हैं बुक ?

कंपनी के अनुसार, नई होंडा CB350 को देशभर के किसी भी बिगविंग डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है।

क्या है खास ?

होंडा की CB350 का डिज़ाइन इसकी प्रतिद्वंद्वी रॉयल एनफील्ड क्लासिक (Royal Enfield Classic) और बेनेली इम्पीरियल 400 (Benelli Imperiale 400) के मिश्रण जैसा दिखता है। हालांकि, यह बाइक हर पहलू में होंडा है।

मोटरसाइकिल में एक नए डिजाइन वाले टैंक के साथ नई सीट और एक पीशूटर एग्जॉस्ट है, जो इसे एक रेट्रो क्लासिक लुक देता है। वहीं, एलॉय व्हील से लैस टायरों में आगे और पीछे की तरफ दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक मिलती है।

इसके अलावा मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, डुअल-चैनल एबीएस, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर भी शामिल हैं।

Honda CB350

कितने सीसी का है इंजन ?

इस मोटरसाइकल में 346cc का इंजन दिया गया है। यह सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 21bhp और 29Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में 5-स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है।

साथ ही इसका इंजन BSVI OBD2-B मानक के अनुरूप है, जबकि इसमें एक स्लिप और असिस्ट क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल भी है।

Honda CB350

कितने रंग में आएगी ?

नई होंडा सीबी350 प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन जैसे पांच रंगों में उपलब्ध होगी।

बता दें कि होंडा CB350 की मार्किट में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 से टक्कर है जिसकी शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से शुरू होती है।

First Published - November 17, 2023 | 8:25 PM IST

संबंधित पोस्ट