facebookmetapixel
Groww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक कुल 13.13% मतदान, सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27% वोटिंगFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में रिकवरीऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौती

OpenAI की भारत में 1 GW क्षमता वाले डाटा सेंटर की योजना, तलाश रही लोकल पार्टनर

OpenAI ने अगस्त में कहा था कि वह इस साल के अंत तक नई दिल्ली में अपना पहला कार्यालय खोलेगी

Last Updated- September 01, 2025 | 2:22 PM IST
OpenAI india
माइक्रोसॉफ्ट समर्थित OpenAI ने भारत में औपचारिक रूप से एक लीगल फर्म के रूप में रजिस्ट्रेशन करा लिया है। (फाइल फोटो)

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI भारत में कम-से-कम 1 GW क्षमता वाला डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए लोकल पार्टनर तलाश कर रही है। यह जानकारी रॉयटर्स ने ब्लूमबर्ग न्यूज के हवाले से दी है। माइक्रोसॉफ्ट समर्थित OpenAI ने भारत में औपचारिक रूप से एक लीगल फर्म के रूप में रजिस्ट्रेशन करा लिया है और स्थानीय टीम का बनानी शुरू कर दी है। कंपनी ने अगस्त में कहा था कि वह इस साल के अंत तक नई दिल्ली में अपना पहला कार्यालय खोलेगी, ताकि अपने दूसरे सबसे बड़े यूजर मार्केट में मौजूदगी बढ़ा सके।

नया डाटा सेंटर एशिया में एक अहम कदम

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, नया डाटा सेंटर एशिया में OpenAI की स्टारगेट ब्रांडेड AI इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक अहम कदम साबित हो सकता है। हालांकि, भारत प्रोजेक्ट का सटीक स्थान और समय-सीमा अभी स्पष्ट नहीं है। सीईओ सैम ऑल्टमैन सितंबर में भारत दौरे के दौरान इस पर विस्तृत जानकारी दे सकते हैं।

स्टारगेट (प्राइवेट सेक्टर की AI इन्फ्रा मुहिम), की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जनवरी में की थी। इस परियोजना को SoftBank, OpenAI, और Oracle का समर्थन मिला है, जिसमें 500 अरब डॉलर तक का निवेश प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें: OpenAI इस साल शुरू करेगी अपना पहला भारतीय कार्यालय

5 लाख फ्री ChatGPT लाइसेंस देगा OpenAI

OpenAI ने पिछले हफ्ते एक बड़े कदम की घोषणा की, जिसके अंतर्गत भारत में छात्रों और शिक्षकों को छह महीने के लिए 5 लाख मुफ्त ChatGPT लाइसेंस दिए जाएंगे। यह योजना सरकारी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक), इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों तथा K-12 शिक्षकों को कवर करेगी।

OpenAI की वाइस प्रेसिडेंट (एजुकेशन) लीया बेल्स्की ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “हमें भरोसा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) छात्रों के लिए शिक्षा को बदलने की क्षमता रखता है। एआई एक पर्सनल आजीवन ट्यूटर और लर्निंग एजेंट बन सकता है। शिक्षकों के लिए, एआई समय बचाकर उन्हें पढ़ाने के मुख्य हिस्से पर ज्यादा फोकस करने में मदद कर सकता है।” इस पहल को OpenAI लर्निंग एक्सेलरेटर नाम दिया गया है और यह इंडिया-फर्स्ट प्रोग्राम है।

यह भी पढ़ें: OpenAI देगा देशभर के शिक्षकों और छात्रों को 5 लाख फ्री ChatGPT लाइसेंस

बेल्स्की ने स्पष्ट किया कि ओपनएआई इन मुफ्त लाइसेंसों से पैसा कमाने की कोशिश नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, “फिलहाल फोकस केवल एक्सेस और ट्रेनिंग पर है।” उन्होंने आगे कहा, “व्यापक तौर पर हमारी उम्मीद यह है कि हम शिक्षकों को फोकस करते हुए 5 लाख यूजर्स का ग्रुप तैयार कर सके, जिससे यह जाना जा सके कि वे चैटजीपीटी का उपयोग कैसे कर रहे हैं और फिर उन सीखों को दोहराया जा सके। यही इस पहल का असली फोकस है।”

भारत में ये चैटजीपीटी लाइसेंस शिक्षा मंत्रालय (MoE), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और एसोसिएशन फॉर रिइन्वेंटिंग स्कूल एजुकेशन (ARISE) से संबद्ध स्कूलों के सहयोग से ​डि​स्ट्रीब्यूट किए जाएंगे।

First Published - September 1, 2025 | 2:13 PM IST

संबंधित पोस्ट