facebookmetapixel
Infosys Q2FY26 Result: मुनाफा 13% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, ₹23 के डिविडेंड का किया ऐलानWipro Q2 Results: IT दिग्गज को दूसरी तिमाही में ₹3,246 करोड़ का मुनाफा, ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 2% उछलाभारतीय रेलवे के यात्री ध्यान दें! जनवरी से कंफर्म टिकट की बदल पाएंगे तारीख, नहीं लगेगा कोई एक्सट्रा चार्जSpending trends: 2025 में भारतीय किस पर कर रहे हैं सबसे ज्यादा खर्च, डेलॉइट ने जारी की रिपोर्टEPFO ने किया साफ: नौकरी छोड़ने के बाद तुरंत मिलेगा 75% PF, एक साल बेरोजगारी पर पूरा पैसा निकलेगाक्यों रुका Silver ETF FoFs में निवेश? एक्सपर्ट्स ने बताया – निवेशक आगे कैसे बनाएं स्ट्रैटेजीEternal Q2FY26 Result: जोमैटो की पैरेट कंपनी का मुनाफा 63% घटकर ₹65 करोड़ पर आया, शेयर 4% टूटाStock Market: 3 बड़ी वजहों से बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,600 के पारREITs को बूस्ट देगा रियल एस्टेट सेक्टर, 2030 तक मार्केट ₹60,000-80,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान2001 से 2025 तक सोना-चांदी कैसे बढ़े साथ-साथ, जानें आगे का आउटलुक और पूरी रिपोर्ट

AI का शिक्षा में इस्तेमाल: OpenAI देगा देशभर के शिक्षकों और छात्रों को 5 लाख फ्री ChatGPT लाइसेंस

OpenAI भारत में छात्रों और शिक्षकों को 5 लाख चैटजीपीटी लाइसेंस मुफ्त देगा, जिससे शिक्षा, प्रशिक्षण और एआई आधारित सीखने की प्रक्रिया और अधिक प्रभावी और सुलभ बनेगी

Last Updated- August 25, 2025 | 10:37 PM IST
OpenAI india Data centre plan
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सैम अल्टमैन के नेतृत्व वाली कंपनी ओपन एआई ने सोमवार को कहा कि वह देश भर के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों और शिक्षकों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों तथा के-12 शिक्षकों को चैटजीपीटी के 5 लाख लाइसेंस निशुल्क उपलब्ध कराएगी।

ओपनएआई में शिक्षा के वाइस प्रेसिडेंट लेह बेल्स्की ने हाल ही में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम मानते हैं कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) में यह क्षमता है कि वह छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा को बदल सके। एआई उनके लिए आजीवन निजी शिक्षक की भूमिका निभा सकता है। शिक्षकों के लिए एआई समय बचाने वाली साबित होगी ताकि वे शिक्षा के मूल विषय पर ध्यान केंद्रित कर सकें।’

छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए कार्यक्रम का संचालन ओपनएआई लर्निंग एक्सिलरेटर के तहत होगा। यह पहल खासतौर पर भारत के लिए तैयार की गई है। कंपनी फिलहाल इन निशुल्क चैटजीपीटी लाइसेंस से पैसे कमाने पर विचार नहीं कर रही है। बेल्स्की ने कहा कि कार्यक्रम में फिलहाल ‘पहुंच और प्रशिक्षण’ पर ध्यान दिया जाएगा।

बिज़नेस स्टैंडर्ड के एक साल के जवाब में बेल्स्की ने कहा, ‘ऐसे में व्यापक उम्मीद यही है कि हम करीब 5 लाख उपयोगकर्ता तैयार कर सकते हैं और शिक्षकों पर ध्यान देकर देख सकते हैं कि वे चैटजीपीटी का इस्तेमाल किस प्रकार करते हैं। इसके बाद इन सबकों का अनुकरण किया जा सकता है। हमारा ध्यान इसी बात पर केंद्रित है।’

कार्यक्रम के तहत चैटजीपीटी भारत में ये लाइसेंस शिक्षा मंत्रालय, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और उन स्कूलों के साथ साझेदारी में वितरित करेगा जो एसोसिएशन फॉर रीइन्वेंटिंग स्कूल एजुकेशन (अराइज) के सदस्य हैं।

शिक्षा मंत्रालय ओपनएआई को उन सरकारी स्कूलों की पहचान करने में मदद करेगा जहां चैटजीपीटी की पहुंच की मदद से शिक्षकों की सबक योजना, छात्रों के साथ संबद्धता और नतीजे बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।

इसी तरह एआईसीटीई और अराइज चैटजीपीटी के स्टडी मोड जैसे टूल्स की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी। कंपनी ने बताया कि इसके अलावा वह डिजिटल कौशल मजबूत बनाने, रोजगार और एआई के व्यावहारिक इस्तेमाल में मदद करेगा।

इस वर्ष जुलाई में, ओपनएआई में चैटजीपीटी ने स्टडी मोड पेश किया ताकि छात्र केवल उत्तर पाने के बजाय समस्याओं को समझने और हल करने की प्रक्रिया में भाग ले सकें।

स्टडी मोड में, चैटजीपीटी छात्रों को उनके उद्देश्य और कौशल स्तर के अनुसार तैयार किए गए प्रश्नों के साथ संवाद करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे वे विषय की गहरी समझ विकसित कर सकें।

कंपनी ने बताया था कि यह नया मोड उन सिस्टम निर्देशों पर आधारित है जिन्हें ओपनएआई ने शिक्षकों, वैज्ञानिकों और शिक्षाशास्त्र विशेषज्ञों के सहयोग से विकसित किया है।

सोमवार को ओपनएआई ने  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत इस बात पर संयुक्त शोध किया जाएगा कि

सोमवार को ओपनएआई ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के साथ एक समझौता ज्ञापन  पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता इस उद्देश्य से किया गया है कि एआई के माध्यम से शिक्षा के परिणामों को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है और शिक्षण के नवाचारी तरीकों को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है, जो कि संज्ञानात्मक तंत्रिका विज्ञान की अंतर्दृष्टियों से मेल खाते हों। कंपनी ने इस शोध परियोजना के लिए आईआईटी मद्रास को करीब 5 लाख डॉलर की राशि देने की घोषणा की है।

First Published - August 25, 2025 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट