facebookmetapixel
Putin India visit 2025: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत आएंगे: चेक करें समय और पूरा शेड्यूलLPG आयात पर भारतीय रिफाइनर घटाएंगे शिपिंग खर्च, और 4 US कार्गो खरीद का दूसरा टेंडर जल्द₹474 करोड़ के आर्डर से 20% उछला SmallCap Stock, ₹30 से भी कम है शेयर का भावGold, Silver Price Today: चांदी की कीमतों में तेजी, सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़काडॉलर बॉन्ड की मांग धड़ाम! भारतीय कंपनियों का भरोसा अब सिर्फ रुपये परवैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत: IMF के हेराल्ड फिंगरपुतिन की भारत यात्रा से पहले बड़ा ऐलान! रूस ने परमाणु MoU को दी हरी झंडीकॉप 30 के सभी लक्ष्य पूरे, उद्योग को आरईपीएम योजना अपनाने की सलाहक्यों टिकीं दुनिया की नजरें? भारत-रूस की बैठक में हो सकते हैं हाई-प्रोफाइल सौदेएफडीआई बढ़ाने के लिए भारत को सुधार तेज करने होंगे: मुख्य आर्थिक सलाहकार

₹474 करोड़ के आर्डर से 20% उछला SmallCap Stock, ₹30 से भी कम है शेयर का भाव

मुक्का प्रोटीन्स ने रेगुलेटरी फाईलिंग में बताया कि हार्दिक गौड़ा और एमएस जथिन इंफ्रा के साथ जॉइंट वेंचर (जेवी) को बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से 474 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Last Updated- December 04, 2025 | 11:16 AM IST
Smallcap Stock

SmallCap Stock: पशु आहार बनाने वाली कंपनी मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins) के शेयरों में गुरुवार (4 दिसंबर) को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 20 फीसदी तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक बड़ा आर्डर मिलने के चलते आया है। सुबह 11 बजे कंपनी के शेयर 2.69 रुपये या 10.67 प्रतिशत चढ़कर 27.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। जबकि शुरुआती कारोबार में यह 30.25 रुपये तक चढ़ गए थे।

मुक्का प्रोटीन्स ने रेगुलेटरी फाईलिंग में बताया कि हार्दिक गौड़ा और एमएस जथिन इंफ्रा के साथ जॉइंट वेंचर (जेवी) को बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से 474 करोड़ का ऑर्डर मिला है। आर्डर के तहत जॉइंट वेंचर (जेवी) मित्तगनहल्ली और कन्नूर लैंडफिल स्थलों पर जमा पुराने लीचेएट (leachate) का उपचार और निपटान करेगा। प्रोजेक्ट चार वर्षों में या फिर लैंडफिल स्थल पर जमा लीचेएट के पूर्ण उपचार और निपटान तक, जो भी पहले हो, पूरा कर ली जाएगी।

फाइलिंग में कहा गया, ”हम आपको सूचित करते हैं कि कंपनी के जॉइंट वेंचर हार्दिक गौड़ा और एमएस जतिन इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड को बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (BSWML) से वर्क आर्डर मिला है। यह आदेश 3 दिसंबर 2025 को जारी किया गया। इसकी कुल कीमत 4,74,89,14,500 करोड़ रुपये है। यह काम मित्तगनहल्ली और कन्नूर लैंडफिल स्थलों पर जमा पुराने लीचेएट के उपचार और निपटान से जुड़ा है।”

क्या करती है कंपनी ?

मुक्का प्रोटीन्स एक एनिमल प्रोटीन कंपनी है। यह मुख्य रूप से फिश मील, फिश ऑयल और फिश सॉल्यूबल पेस्ट के उत्पादन में लगी है। कंपनी पशु आहार क्षेत्र में ब्लैक सोल्जर फ्लाई (BSF) कीट मील जैसे वैकल्पिक प्रोटीन भी बनाती है। मुक्का ग्रुप फिशमील उद्योग के अग्रणी समूहों में से एक है और उसने भारत के शुरुआती स्टीम-स्टरलाइज़्ड फिशमील प्लांट्स में से एक की स्थापना की थी।

शेयर प्रदर्शन

मुक्का प्रोटीन्स के शेयर 7 मार्च 2024 को शेयर बाजार में 40 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे। जबकि कंपनी का अपर प्राइस बैंड 28 रुपये था। शेयर ने इसी महीने में 43.50 रुपये का 52 वीक्स हाई भी बनाया था लेकिन तब से 42 फीसदी नीचे गिर गए है। हालांकि, एक महीने में शेयर 12 फीसदी चढ़ा है। तीन महीने में शेयर का प्रदर्शन सपाट रहा है जबकि छह महीने में स्टॉक में 9.81 फीसदी की गिरावट आई है। एक साल में शेयर 33.41 फीसदी टूटा है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 837 करोड़ रुपये का है।

First Published - December 4, 2025 | 11:03 AM IST

संबंधित पोस्ट