facebookmetapixel
Visa फ्लेक्स जल्द ही भारत में आएगा, एक ही कार्ड से डेबिट और क्रेडिट दोनों का मिलेगा लाभबिकवाली और आयातकों की मांग से रुपया डॉलर के मुकाबले 91.96 पर, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनीIndusInd Bank Q3 Results: मुनाफे पर पड़ा भारी असर, लाभ 91% घटकर ₹128 करोड़ पर पहुंचाविदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्जपेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड खत्म होने से फिनटेक फर्मों के राजस्व पर मामूली असर भारत ब्राजील से तेल की खरीद दोगुनी करेगा, BPCL-पेट्रोब्रास 78 करोड़ डॉलर के समझौते पर करेंगे हस्ताक्षरअमीर निवेशकों की पसंद बने AIF, निवेश प्रतिबद्धता 16 लाख करोड़ रुपये के पारमुक्त व्यापार समझौते के करीब भारत और यूरोपीय यूनियन, 27 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलानभू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना, चांदी और प्लैटिनम रिकॉर्ड स्तर परमुनाफे में 8% उछाल के साथ इंडियन बैंक की दमदार तिमाही, MD बोले: हम बिल्कुल सही रास्ते पर

₹474 करोड़ के आर्डर से 20% उछला SmallCap Stock, ₹30 से भी कम है शेयर का भाव

मुक्का प्रोटीन्स ने रेगुलेटरी फाईलिंग में बताया कि हार्दिक गौड़ा और एमएस जथिन इंफ्रा के साथ जॉइंट वेंचर (जेवी) को बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से 474 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Last Updated- December 04, 2025 | 11:16 AM IST
Smallcap Stock

SmallCap Stock: पशु आहार बनाने वाली कंपनी मुक्का प्रोटीन्स (Mukka Proteins) के शेयरों में गुरुवार (4 दिसंबर) को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 20 फीसदी तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक बड़ा आर्डर मिलने के चलते आया है। सुबह 11 बजे कंपनी के शेयर 2.69 रुपये या 10.67 प्रतिशत चढ़कर 27.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। जबकि शुरुआती कारोबार में यह 30.25 रुपये तक चढ़ गए थे।

मुक्का प्रोटीन्स ने रेगुलेटरी फाईलिंग में बताया कि हार्दिक गौड़ा और एमएस जथिन इंफ्रा के साथ जॉइंट वेंचर (जेवी) को बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से 474 करोड़ का ऑर्डर मिला है। आर्डर के तहत जॉइंट वेंचर (जेवी) मित्तगनहल्ली और कन्नूर लैंडफिल स्थलों पर जमा पुराने लीचेएट (leachate) का उपचार और निपटान करेगा। प्रोजेक्ट चार वर्षों में या फिर लैंडफिल स्थल पर जमा लीचेएट के पूर्ण उपचार और निपटान तक, जो भी पहले हो, पूरा कर ली जाएगी।

फाइलिंग में कहा गया, ”हम आपको सूचित करते हैं कि कंपनी के जॉइंट वेंचर हार्दिक गौड़ा और एमएस जतिन इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड को बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (BSWML) से वर्क आर्डर मिला है। यह आदेश 3 दिसंबर 2025 को जारी किया गया। इसकी कुल कीमत 4,74,89,14,500 करोड़ रुपये है। यह काम मित्तगनहल्ली और कन्नूर लैंडफिल स्थलों पर जमा पुराने लीचेएट के उपचार और निपटान से जुड़ा है।”

क्या करती है कंपनी ?

मुक्का प्रोटीन्स एक एनिमल प्रोटीन कंपनी है। यह मुख्य रूप से फिश मील, फिश ऑयल और फिश सॉल्यूबल पेस्ट के उत्पादन में लगी है। कंपनी पशु आहार क्षेत्र में ब्लैक सोल्जर फ्लाई (BSF) कीट मील जैसे वैकल्पिक प्रोटीन भी बनाती है। मुक्का ग्रुप फिशमील उद्योग के अग्रणी समूहों में से एक है और उसने भारत के शुरुआती स्टीम-स्टरलाइज़्ड फिशमील प्लांट्स में से एक की स्थापना की थी।

शेयर प्रदर्शन

मुक्का प्रोटीन्स के शेयर 7 मार्च 2024 को शेयर बाजार में 40 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे। जबकि कंपनी का अपर प्राइस बैंड 28 रुपये था। शेयर ने इसी महीने में 43.50 रुपये का 52 वीक्स हाई भी बनाया था लेकिन तब से 42 फीसदी नीचे गिर गए है। हालांकि, एक महीने में शेयर 12 फीसदी चढ़ा है। तीन महीने में शेयर का प्रदर्शन सपाट रहा है जबकि छह महीने में स्टॉक में 9.81 फीसदी की गिरावट आई है। एक साल में शेयर 33.41 फीसदी टूटा है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 837 करोड़ रुपये का है।

First Published - December 4, 2025 | 11:03 AM IST

संबंधित पोस्ट