facebookmetapixel
‘संचार साथी’ ऐप बना डाउनलोड का चैंपियन; ऐप स्टोर पर 127वें से पहले पायदान तक पहुंचातेजी से बढ़ रहीं साइबर सुरक्षा कंपनियां, 2026 में 6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जुटाएंगीअगले साल निवेशक भारत में शायद ही ज्यादा कमा पाएंगे : मार्क फेबरअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू: एलआईसी, जीक्यूजी की भागीदारी के संकेतसाल 2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी, आय वृद्धि बनेगी बाजार की तेजी का आधार : बोफाSBI ने गिफ्ट सिटी में 10 साल की कर छूट अव​धि बढ़ाने के लिए सरकार से किया संपर्कEditorial: इंडिगो संकट के सबक, पायलटों की कमी से मानव संसाधन प्रबंधन पर उठे सवालप्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, अब स्पैम से निपटने के समाधान पर फोकस होना चाहिएआराम से रहें, एआई युग की सुबह का आनंद लें और डराने वाली सुर्खियों को नजरअंदाज करेंStock Market: सेंसेक्स- निफ्टी में बढ़त, लेकिन बाजार सतर्क क्यों?

साल 2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी, आय वृद्धि बनेगी बाजार की तेजी का आधार : बोफा

निफ्टी वर्तमान में एक साल की अग्रिम आय के 21 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो इसके दीर्घकालिक औसत से एक मानक विचलन (+आईएसडी) ऊपर है

Last Updated- December 04, 2025 | 10:16 PM IST
Nifty 50

बैंक ऑफ अमेरिका ने कैलेंडर वर्ष 2026 के लिए निफ्टी का लक्ष्य 29,000 तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि मूल्यांकन में वृद्धि की संभावना कम है और बाजार में तेजी आय वृद्धि से आएगी। निफ्टी वर्तमान में एक साल की अग्रिम आय के 21 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो इसके दीर्घकालिक औसत से एक मानक विचलन (+आईएसडी) ऊपर है।

बोफा में भारत अनुसंधान प्रमुख अमीश शाह ने एक नोट में कहा, पिछले दो दशकों के हमारे विश्लेषण से पता चलता है कि निफ्टी केवल मजबूत आय वृद्धि या उन्नयन की अवधि के दौरान ही उच्च मूल्यांकन बनाए रखता है, जो अगले साल संभव नहीं है।

मौजूदा आय चक्र के आधार पर निफ्टी 19.6 गुने पर दीर्घकालिक औसत से थोड़ा ऊपर कारोबार करने का हकदार है, लेकिन मजबूत घरेलू निवेश द्वारा समर्थित अपने मौजूदा +1 एसडी मूल्यांकन को बनाए रख सकता है। मूल्यांकन विस्तार की सीमित संभावनाओं को देखते हुए निफ्टी का रिटर्न आय वृद्धि को प्रतिबिंबित करेगा।

बोफा को उम्मीद है कि इस साल के रुझान के मुताबिक लार्जकैप शेयर, मिड और स्मॉलकैप शेयरों से बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे। स्मॉल और मिडकैप क्षेत्र में बोफा को वित्तीय, आईटी, रसायन, आभूषण, टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं और होटल जैसे क्षेत्रों में अवसर दिखाई दे रहे हैं।

कैलेंडर वर्ष 2025 में निफ्टी 50 कंपनियों के आय अनुमानों में वित्त वर्ष 26 के लिए 11 फीसदी और वित्त वर्ष 27 के लिए 6 फीसदी की कटौती की गई थी। शाह को उम्मीद है कि डाउनग्रेड की गति धीमी होगी, क्योंकि वित्त वर्ष 26 और वित्त वर्ष 27 के लिए 6 फीसदी और 16 फीसदी के सर्वसम्मत वृद्धि अनुमान अब बैंक ऑफ अमेरिका के क्रमशः 7 फीसदी और 14 फीसदी के अनुमानों के करीब हैं।

नोट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2027 में आय वृद्धि में तेजी आ सकती है, जो वित्तीय क्षेत्र के लिए उच्च ऋण वृद्धि, संभावित जीएसटी कटौती से समर्थित विवेकाधीन मांग, दूरसंचार शुल्क वृद्धि, अलौह धातु की कीमतों में मजबूती और आईटी तथा स्टेपल के लिए काफी निचले आधार से प्रेरित होगी।

First Published - December 4, 2025 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट