facebookmetapixel
IndiGo की 180 से अधिक उड़ानें रद्द, नए नियमों से बढ़ी पायलटों की कमीभारत नहीं अब इन 7 देशों में लगेगा विदेशी पैसा- मार्क फैबर का दावाITR फाइल करने के महीनों बाद भी नहीं आया रिफंड, कहां रुका है पैसा? आ गया I-T विभाग का जवाबFitch ने बढ़ाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, FY26 में अब 7.4% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीPutin India visit 2025: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत आएंगे: चेक करें समय और पूरा शेड्यूलLPG आयात पर भारतीय रिफाइनर घटाएंगे शिपिंग खर्च, और 4 US कार्गो खरीद का दूसरा टेंडर जल्द₹474 करोड़ के आर्डर से 20% उछला SmallCap Stock, ₹30 से भी कम है शेयर का भावGold, Silver Price Today: चांदी की कीमतों में तेजी, सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़काडॉलर बॉन्ड की मांग धड़ाम! भारतीय कंपनियों का भरोसा अब सिर्फ रुपये परवैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत: IMF के हेराल्ड फिंगर

IndiGo की 180 से अधिक उड़ानें रद्द, नए नियमों से बढ़ी पायलटों की कमी

नागर विमानन नियामक DGCA ने इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है

Last Updated- December 04, 2025 | 1:21 PM IST
Indigo
Representational Image

घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) को गुरुवार को मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से 180 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। एयरलाइन अपने पायलटों के लिए लागू किए गए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों के कारण पर्याप्त चालक दल जुटाने में संघर्ष कर रही है।

एक सूत्र ने पीटीआई से बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर 86 उड़ानें (41 आगमन, 45 प्रस्थान), बेंगलुरु में 73 उड़ानें (41 आगमन सहित), और दिल्ली में 33 उड़ानें रद्द की गईं। जैसे-जैसे दिन बढ़ा, उड़ानें रद्द होने की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई गई।

OTP में भारी गिरावट: 19.7% पर पहुंचा प्रदर्शन

एयरलाइन का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) 3 दिसंबर को केवल 19.7% रहा, जो छह प्रमुख हवाई अड्डों (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद) का औसत है। यह 2 दिसंबर के 35% OTP से लगभग आधा है।

एक सूत्र ने बताया कि FDTL के दूसरे चरण के लागू होने से इंडिगो को गंभीर क्रू की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते देशभर में उड़ानें रद्द, देरी और संचालन में भारी अव्यवस्था देखी जा रही है।

DGCA की जांच जारी

नागर विमानन नियामक DGCA ने इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। DGCA ने एयरलाइन से उड़ान रद्द होने के वास्तविक कारण, आगे स्थिति सुधारने की रणनीति, और यात्रियों को हो रही असुविधा को कम करने की कार्ययोजना बताने को कहा है।

पायलट संगठन FIP के गंभीर आरोप

फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने कहा, इंडिगो ने FDTL नियमों के पूर्ण कार्यान्वयन से पहले “अस्पष्ट रूप से” भर्ती रोक दी, जबकि दो साल की तैयारी का समय मिला था। पायलटों ने डीजीसीए से मांग की है कि एयरलाइन को तब तक सीजनल फ्लाइट शेड्यूल की मंजूरी न दी जाए, जब तक वह नए नियमों के अनुसार सुरक्षित संचालन के लिए पर्याप्त कर्मचारी न जुटाए।

FIP ने DGCA को लिखे पत्र में कहा कि अगर इंडिगो अपने कर्मियों की कमी के कारण यात्रियों को सेवाएं देने में विफल होती है, तो DGCA को अन्य एयरलाइनों को स्लॉट आवंटित करने पर विचार करना चाहिए, जो छुट्टियों और कोहरे के मौसम में सुचारू रूप से संचालन कर सकती हैं।

First Published - December 4, 2025 | 1:21 PM IST

संबंधित पोस्ट