facebookmetapixel
द्रूझबा दोस्ती: भारत में पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर फोकसइस साल भारतीयों ने क्या किया ‘सर्च’, देखें पूरा लेखा-जोखा‘संचार साथी’ ऐप बना डाउनलोड का चैंपियन; ऐप स्टोर पर 127वें से पहले पायदान तक पहुंचातेजी से बढ़ रहीं साइबर सुरक्षा कंपनियां, 2026 में 6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जुटाएंगीअगले साल निवेशक भारत में शायद ही ज्यादा कमा पाएंगे : मार्क फेबरअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू: एलआईसी, जीक्यूजी की भागीदारी के संकेतसाल 2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी, आय वृद्धि बनेगी बाजार की तेजी का आधार : बोफाSBI ने गिफ्ट सिटी में 10 साल की कर छूट अव​धि बढ़ाने के लिए सरकार से किया संपर्कEditorial: इंडिगो संकट के सबक, पायलटों की कमी से मानव संसाधन प्रबंधन पर उठे सवालप्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, अब स्पैम से निपटने के समाधान पर फोकस होना चाहिए

‘संचार साथी’ ऐप बना डाउनलोड का चैंपियन; ऐप स्टोर पर 127वें से पहले पायदान तक पहुंचा

सरकार ने कहा कि अब तक 1.4 करोड़ उपयोगकर्ताओं ने ऐप डाउनलोड किया है और एक ही दिन में 6 लाख नागरिकों ने पंजीकरण कराया है

Last Updated- December 04, 2025 | 10:57 PM IST
sanchar saathi

विपक्षी दलों और मोबाइल बनाने वाली कंपनियों और नागरिक समाज के विरोध के बाद, दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने सभी मोबाइल फोन में ‘संचार साथी’ ऐप पहले से इंस्टॉल करने का अपना आदेश वापस ले लिया है। लेकिन, इसका एक चौंकाने वाला नतीजा यह हुआ कि जिस ऐप को पहले नजरअंदाज किया जाता था वह अचानक ही सुर्खियों में आ गया है।

सेंसर टावर के आंकड़ों के अनुसार, संचार साथी ऐप जो 29 नवंबर को भारत में सबसे अधिक डाउनलोड किए गए ऐप में 127 वें स्थान पर था वह 2 दिसंबर को ऐपल ऐप स्टोर पर गूगल जेमिनाई और चैटजीपीटी को पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंच गया। सरकार द्वारा 3 दिसंबर को आदेश वापस लेने के बाद भी यह शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

संचार साथी ने गूगल प्ले स्टोर पर भी तेजी दिखाई है और यह दूरसंचार विभाग द्वारा प्रेस सूचना ब्यूरो के माध्यम से निर्देश जारी किए जाने वाले दिन यानी 1 दिसंबर को सभी श्रेणी में 122वें स्थान पर था लेकिन यह 3 दिसंबर को 15 वें स्थान पर पहुंच गया। ऐप गुरुवार तक उस स्थान पर बना रहा। उत्पादकता श्रेणी के भीतर, यह 1 दिसंबर के 15 वें स्थान से बढ़कर 3 दिसंबर को दूसरे पायदान पर पहुंच गया और अब शीर्ष स्तर पर बना हुआ है।

उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि ऐप के बारे में जिज्ञासा तब बढ़ी जब गोपनीयता से जुड़ी संभावित चिंता पर बहस शुरू हुई और इसके कारण ही डाउनलोड में वृद्धि हुई है। कुछ विपक्षी नेताओं का दावा है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निर्देश को समर्थन देने की बात दिखाने के लिए बड़ी संख्या में ऐप डाउनलोड किए और उनका यह तर्क है कि डाउनलोड में यह तेजी अस्थायी साबित हो सकती है।

दूरसंचार विभाग के साथ बैठक करने वाले मोबाइल उपकरण निर्माताओं ने चेतावनी दी कि इस तरह की चीजें लागू करने से एक मिसाल कायम हो सकती है, जिससे अन्य मंत्रालय या राज्य सरकारें भी अपने संबंधित ऐप इंस्टॉल के लिए भी यही मांग करने के लिए प्रोत्साहित हो सकते हैं।

कंपनियों ने यह भी बताया कि भारत बड़ी संख्या में फोन निर्यात करता है जिसका अर्थ यह है कि अनिवार्य रूप से इंस्टॉल करने के लिए घरेलू और निर्यात वाले उपकरणों के लिए अलग-अलग उत्पादन की जरूरत हो सकती है जिससे निर्माण प्रक्रिया और जटिल हो सकती है। हालांकि, डीओटी ने 3 दिसंबर को निर्देश वापस लेने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उसने डाउनलोड में वृद्धि देखने के बाद कार्रवाई की।

सरकार ने कहा कि अब तक 1.4 करोड़ उपयोगकर्ताओं ने ऐप डाउनलोड किया है और एक ही दिन में 6 लाख नागरिकों ने पंजीकरण कराया है। इसमें कहा गया है कि इस ऐप को व्यापक रूप से अपनाए जाने की वजह से अब इसे इंस्टॉल करने के लिए अनिवार्यता जरूरी नहीं है।

First Published - December 4, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट